झाझा.
थाना क्षेत्र के ढिवा गांव में शुक्रवार को बारिश का पानी बहाने को लेकर हुए विवाद में एक युवक पर गांव के एक व्यक्ति ने तलवार से वार कर बुरी तरह से घायल कर दिया. घायल युवक की पहचान उक्त गांव निवासी जयप्रकाश साह का पुत्र सोहिल कुमार गुप्ता के रूप में हुई है. घटना को लेकर घायल युवक के पिता ने थाना में आवेदन देते हुए बताया कि मेरे दुकान के ठीक सामने बारिश का पानी जमा हुआ था. मेरा पुत्र सोहिल बारिश के पानी को कुदाल से काटकर निकालने लगा. ग्रामीण संजय बरनवाल दो अज्ञात व्यक्ति के साथ दुकान पर आकर मेरे पुत्र को गाल -गलौज करने लगा. जब मेरे पुत्र ने विरोध किया तो संजय बरनवाल ने तलवार चला दी. जिसमें मेरा पुत्र घायल हो गया. उसके बाद वे लोग ईंट- पत्थर चलाकर मारने लगा. मेरे पुत्र द्वारा हल्ला किये जाने पर ग्रामीण एकजुट हुए तो वे लोग भाग निकला. उन्होंने बताया कि थाना में आवेदन दिया गया है.जमीन विवाद में दो पक्षों में मारपीट, दो लोग घायल
झाझा.
प्रखंड क्षेत्र के अलगजरा गांव में शुक्रवार को जमीन विवाद में दो पक्षों में मारपीट हो गयी. इसमें दोनों पक्ष से एक-एक लोग घायल हो गये. दोनों घायलों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया. एक पक्ष से घायल रामबालक यादव, जबकि दूसरे पक्ष से घायल दिलीप यादव हैं. रामबालक यादव की स्थिति गंभीर देखते हुए चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. घटना को लेकर दोनों पक्ष के थाना में आवेदन दिया गया है. थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है