आपसी विवाद में युवक का अपहरण, चाचा पर लगाया आरोप

मामले की छानबीन में जुटी पुलिस

By Prabhat Khabar News Desk | December 21, 2024 10:00 PM
an image

सरौन. चकाई प्रखंड अंतर्गत चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र के गंगटी गांव से एक युवक के अपहरण को लेकर उसके पिता ने अपने सहोदर भाई समेत अन्य को आरोपित बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. अपहृत युवक रंजीत कुमार यादव उम्र 20 वर्ष, पिता रमेश यादव ने बताया कि शुक्रवार की शाम चकाई-देवघर मुख्य मार्ग पर अपने घर के समीप पुत्र रंजीत के साथ खड़े थे. तभी अचानक एक सफेद रंग की एक स्कॉर्पियो गाड़ी रुकी और उससे छह लोग उतरे. इसके बाद रंजीत कुमार को जबरन गाड़ी में बैठाकर फरार हो गये. छह लोगों में दामोदर यादव पिता कुंजो यादव, उनके पुत्र सोनू कुमार ग्राम वार्ड नंबर 17, बम्पास टाउन सुरेखा रोड देवघर, रोहित सिंह पिता बिंदेश्वरी सिंह ग्राम व थाना जसीडीह देवघर को मैं पहचान पाया. जबकि अन्य को नहीं पहचान पाया.

बोले थानाध्यक्ष

चंद्रमंडीह थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि युवक का अपहरण संदेहास्पद मामला है, लेकिन युवक के पिता द्वारा दिये गये आवेदन के आलोक में पुलिस गहनता पूर्वक जांच-पड़ताल कर रही है. उन्होंने कहा कि आपसी रंजिश में युवक के अपहरण होने की बात सामने आ रही है. जांच के बाद ही सारी सच्चाई सामने आ पायेगी.

बोले डीएसपी

झाझा डीएसपी राजेश कुमार ने कहा कि पुलिस सभी बिंदुओं पर तहकीकात कर रही है. युवक की बरामदगी के बाद ही सच्चाई सामने आ पायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version