मजदूरी करने घर से निकला युवक 20 दिनों से लापता
थाना क्षेत्र के मानधाता गांव से मजदूरी के लिए निकला युवक बीते 20 दिनों से लापता है. लापता युवक नंदू साव मानधाता गांव का निवासी है.
सोनो. थाना क्षेत्र के मानधाता गांव से मजदूरी के लिए निकला युवक बीते 20 दिनों से लापता है. लापता युवक नंदू साव मानधाता गांव का निवासी है. परिजनों का कहना है कि वह मानसिक रूप से थोड़ा कमजोर भी है. वह बीते 16 दिसंबर को मजदूरी करने के लिए घर से साइकिल लेकर निकला था. इसके बाद से उसका कुछ पता नहीं चला है. नंदू साव की पत्नी रीना देवी ने सोनो थाना में आवेदन देकर पति की बरामदगी की गुहार लगायी है. दिये आवेदन में रीना देवी बताती है कि नंदू की याददाश्त कमजोर है. पहले भी वह घर से निकलता था तो एक-दो दिनों बाद ही वापस घर आता था. बीते 16 दिसंबर को जब वह मजदूरी करने के लिए घर से साइकिल लेकर निकला था. कई दिन घर नहीं आया तब हमलोग उसके आदत के अनुसार इसे सामान्य तौर पर लिया. परंतु सप्ताह बाद भी जब उसका कुछ भी अता-पता नहीं चला. इस कारण हमलोग काफी चिंतित हैं. रीना ने पुलिस से पति को ढूंढ़ने में मदद की गुहार लगायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है