Jamui News : युवक की हत्या कर उलाय नदी के किनारे दफनाया, पुलिस ने किया बरामद

परिजनों पर ही हत्या की आशंका, पुलिस कर रही है पूछताछ

By Prabhat Khabar News Desk | July 13, 2024 9:30 PM

झाझा.

पुलिस ने थाना क्षेत्र के बलियो श्मशान घाट स्थित उलाय नदी के किनारे से देर संध्या दफनाये गये एक युवक का शव बरामद किया है. शव की पहचान नगर परिषद क्षेत्र के सोहजना मोहल्ला निवासी लोचन यादव के पुत्र मिथुन कुमार (35) के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार, पुलिस को सूचना मिली कि मिथुन की हत्या कर शव को उक्त स्थल पर दफन कर दिया गया है. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष संजय कुमार दलबल के साथ बतायी गयी जगह पर जाकर खोजबीन की, तो एक जगह मिट्टी का ढेर दिखायी पड़ा. पुलिस ने उक्त स्थल पर खोदना शुरू किया. लगभग 5 फीट गहरे बालू को खोदने के बाद एक शव बरामद हुआ. शव के मिलते ही मृतक के परिजन से पुलिस ने पूछताछ शुरू की. कोई भी सटीक जवाब नहीं मिला. पुलिस को संदेह है कि परिजन द्वारा ही उसकी हत्या कर शव को बलियो घाट में गाड़ दिया गया है. थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि फिलहाल शव को बरामद कर अंत्यपरीक्षण के लिए जमुई भेज दिया गया है. सभी बिंदुओं पर पुलिस जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version