युवक की हत्या कर शव को नदी किनारे फेंका, तीन गिरफ्तार

24 घंटे के भीतर पुलिस ने हत्याकांड का उद्भेदन कर संलिप्त हत्यारों को किया गिरफ्तार

By Prabhat Khabar News Desk | August 17, 2024 10:00 PM

सोनो. चरकापत्थर थाना क्षेत्र के तेतरिया गांव के समीप शुक्रवार को नदी किनारे एक युवक का शव बरामद हुआ. शव को देख अंदाजा लगाया गया कि पत्थर से कूच कर युवक की हत्या की गयी है. मृतक युवक की पहचान तेतरिया गांव निवासी राहुल मरांडी के रूप में हुई. सूचना मिलते ही चरकापत्थर थानाध्यक्ष अनिरुद्ध कुमार के नेतृत्व में पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए जमुई भिजवा दिया. इस हत्याकांड के शीघ्र उद्भेदन के लिए एसपी ने झाझा एसडीपीओ राजेश कुमार के नेतृत्व में टीम गठित की. टीम में शामिल चरकापत्थर थानाध्यक्ष समेत अन्य पुलिस पदाधिकारियों ने जांच शुरू की. कांड की गंभीरता के मद्देनजर एफएसएल टीम की भी मदद ली गयी. अनुसंधान पर लगी टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के भीतर हत्या में संलिप्त तीन लोगों को गिरफ्तार करते हुए इस हत्याकांड का उद्भेदन कर लिया. हालांकि पुलिस अभी हत्या का कारण व गिरफ्तार लोगों के संदर्भ में मीडिया को कुछ भी बताने से परहेज कर रही है. बताया जाता है कि राहुल समीप के गांव के व्यक्ति का जेसीबी चलाता था. लोग इस कांड को कुछ दिन पूर्व वहीं हुई कहासुनी व विवाद से जोड़कर देख रहे हैं. वहीं थानाध्यक्ष ने बताया कि अभी जांच चल रही है, लिहाजा रविवार को प्रेस वार्ता कर पूरी जानकारी दी जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version