आइपीएस की वर्दी पहनकर जिप अध्यक्ष के आवास के सामने घूमते संदिग्ध युवक गिरफ्तार

नगर क्षेत्र के जमुई रोड स्थित जिला परिषद अध्यक्ष दुलारी देवी के आवास के सामने से शुक्रवार को पुलिस ने फर्जी आइपीएस अधिकारी बन कर घूम रहे एक संदिग्ध युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 20, 2024 9:32 PM

सिकंदरा. नगर क्षेत्र के जमुई रोड स्थित जिला परिषद अध्यक्ष दुलारी देवी के आवास के सामने से शुक्रवार को पुलिस ने फर्जी आइपीएस अधिकारी बन कर घूम रहे एक संदिग्ध युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. युवक प्रशिक्षु आइपीएस अधिकारी की वर्दी पहनकर घूम रहा था. जिसके बाद किसी ने इसकी सूचना सिकंदरा पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर युवक को हिरासत में लेकर थाना लाया, जहां उससे पूछताछ की जा रही है. गिरफ्तार युवक के पास से एक पिस्टल भी बरामद हुई जो जांच में नकली पायी गयी. गिरफ्तार युवक की पहचान लखीसराय जिला के हलसी थाना क्षेत्र के गोवर्धनबीघा गांव निवासी भगलू मांझी के 18 वर्षीय पुत्र मिथिलेश कुमार के रूप में हुई. पूछताछ के क्रम में मिथिलेश कुमार ने पुलिस को बताया कि कुछ महीनों पूर्व उसकी मुलाकात खैरा के मनोज सिंह से हुई थी. मनोज सिंह ने मुझे दो लाख में पुलिस अधिकारी बना देने का प्रलोभन दिया. पिछले महीने मैंने मनोज सिंह को दो लाख रुपये भी दिये. मिथिलेश मांझी ने बताया कि पैसा लेने के बाद मनोज सिंह ने आज सुबह उसे खैरा बुलाया जहां एक सरकारी स्कूल में उसे आइपीएस की वर्दी दी. वहां से वर्दी पहन कर वह अपने घर गया और पूरे गांव में घूमा. उसके बाद वह वर्दी पहने बाइक से सिकंदरा पहुंच गया. सिकंदरा पहुंच कर वह जिला परिषद अध्यक्ष दुलारी देवी व पूर्व विधान परिषद प्रत्याशी गुड्डू यादव के आवास के बाहर मुख्य सड़क पर घूम रहा था. जहां से पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया. पुलिस ने उसकी बाइक को जब्त कर लिया है. इस दौरान मिथिलेश मांझी के पास से आधार कार्ड, पैन कार्ड, भीम साव के नाम का एक दो लाख बीस हजार का चेक, एक ज्वेलरी दुकान का सादा रसीद समेत कई कागजात बरामद किये गये. इस संबंध में एसडीपीओ सतीश सुमन ने बताया कि एक युवक को आइपीएस की वर्दी में गिरफ्तार किया गया है. पूरे मामले की छानबीन की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version