गैस सिलिंडर बेच रहे युवक को पकड़ पुलिस को सौंपा
पुलिस कर रही है पूछताछ
गिद्धौर. बाजार में गैस सिलिंडर बेच रहे एक युवक को लोगों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. लोगों का दावा था युवक जो सिलिंडर बेच रहा था वह बीते कुछ दिन पहले दुर्गा मंदिर के समीप स्थित मुन्ना साव के टी-स्टॉल से चोरी हुआ था. बताते चलें कि बाजार की दुकान में चोरी व अगलगी की घटना से पूरे बाजार के दुकानदार भय में हैं. शुक्रवार की रात दुकानदार रंजन कुमार के दुकान में अगलगी की घटना हुई, जबकि दुकानदार रामदेव यादव के किराना स्टोर, कारू सोनार के ज्वेलरी दुकान में भी चोरों ने घटना को अंजाम देने का प्रयास किया. घटना को लेकर सभी दुकानदारों में भय व आक्रोश व्याप्त है. इसी क्रम में लोगों ने दुर्गा मंदिर के समीप स्थित मुन्ना साव के टी-स्टॉल दुकान से गैस सिलिंडर चोरी कर बाजार में बेच रहे एक युवक को पकड़ा और उसे पुलिस के हवाले किया गया. युवक ने अपना नाम गोपी भुइयां पिता मिथुन भुइयां बताया है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.
कहते हैं थानाध्यक्ष
थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने कहा है कि असामाजिक तत्वों को किसी भी सूरत में छोड़ा नहीं जायेगा. पुलिस पकड़े गये युवक से पूछताछ कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है