छोटे भाई ने बड़े भाई को पीटकर किया घायल

आपसी विवाद में दिया घटना को अंजाम

By Prabhat Khabar News Desk | June 30, 2024 10:24 PM

जमुई. नगर परिषद क्षेत्र के खैरमा मुहल्ला में शनिवार की देर रात आपसी विवाद में छोटे भाई ने बड़े भाई को लोहे की रॉड से पीट कर घायल कर दिया. परिजन द्वारा घटना की सूचना 112 नंबर की पुलिस को दी गयी. सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंची 112 नंबर की पुलिस ने घायल को सदर अस्पताल लाया. घायल खैरमा मुहल्ला निवासी प्रकाश कुमार साह ने बताया कि हम सभी भाइयों में बंटवारा हो चुका है. सभी लोग अलग-अलग घरों में रहते हैं, लेकिन शनिवार की देर रात मेरा मंझला भाई संजय कुमार साह अचानक गाली-गलौज करते हुए लोहे का रॉड लेकर घर में घुस गया और मेरे साथ मारपीट करने लगा, जिससे मैं घायल हो गया. सदर अस्पताल में इलाज के बाद घायल की स्थिति चिकित्सक ने सामान्य बतायी है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

विवाद में चाकू से वार कर किया घायल: झाझा.

थाना क्षेत्र के चितोचक, सुंदरनगर गांव में जमीन विवाद को लेकर एक व्यक्ति ने एक युवक के पेट में चाकू से वार कर बुरी तरह से घायल कर दिया. परिजन व स्थानीय लोगों की मदद से आनन-फानन में उसे रेफरल अस्पताल लाया. घायल युवक जीतू ठठेरा ने बताया कि सुंदर नगर में मैं अपना बाथरूम बना रहा था. तभी पड़ोस के लोग बिना वजह आकर वाद- विवाद करने लगा. इस दौरान मेरे पेट में चाकू से वार कर दिया. इससे मैं बुरी तरह से घायल हो गया. युवक ने बताया कि घटना की सूचना थाने को दी गयी है. इलाज कर रहे चिकित्सक ने घायल युवक को खतरे से बाहर बताया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version