वॉलीबॉल प्रतियोगिता में युवाओं ने किया बेहतर प्रदर्शन

सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) ई समवाय द्वारा मंगलवार को रजला में वॉलीबॉल खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 4, 2025 9:24 PM

खैरा. सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) ई समवाय द्वारा मंगलवार को रजला में वॉलीबॉल खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यवाहक कमांडेंट बांके बिहारी के निर्देशानुसार, ई समवाय प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार के नेतृत्व में इसका आयोजन कराया गया. एसएसबी के अधिकारियों ने बताया कि प्रतियोगिता का उद्देश्य युवाओं में खेल के प्रति रुचि बढ़ाना और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को प्रोत्साहित करना है. इस दौरान खिलाड़ियों ने उमंग और जोश के साथ खेल में हिस्सा लिया. इसके साथ ही गृह मंत्रालय की पहल के तहत ‘अन्न मिलेट्स’ (पोषक अनाज) को बढ़ावा देने के लिए एक लघु व्यंजन प्रदर्शनी भी आयोजित की गयी, जिसमें विभिन्न प्रकार के पारंपरिक और पोषक आहार प्रदर्शित किए गए. कार्यक्रम में हरखार पंचायत के मुखिया मुन्ना साव, उप मुखिया, वार्ड सदस्य, शिक्षक एवं बड़ी संख्या में स्थानीय युवा उपस्थित रहे. प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि एसएसबी समय-समय पर क्षेत्र में विभिन्न सामाजिक और खेल गतिविधियों का आयोजन करता है. इस अवसर पर एसएसबी के कई जवान एवं स्थानीय लोग भी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version