17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कबड्डी व फुटबॉल प्रतियोगिता में युवाओं ने दिखाया दम

रेलवे चांदमारी मैदान में नेहरू युवा केंद्र द्वारा मंगलवार को प्रखंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

झाझा. रेलवे चांदमारी मैदान में नेहरू युवा केंद्र द्वारा मंगलवार को प्रखंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन झाझा पब्लिक स्कूल के निदेशक सुरेंद्र निराला, छात्र नेता सूरज बरनवाल, हरिनंदन प्रजापति व नीतीश केसरी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. उपस्थित खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए निदेशक श्री निकाला व छात्र नेता सूरज ने कहा कि खेल हमारे शरीरिक व मानसिक विकास के लिए काफी लाभदायक है. खेल के माध्यम से आपसी भाईचारा बढ़ता है. आज के युवा खेल के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई कृतिमान स्थापित कर चुके हैं. स्वामी विवेकानंद यूथ क्लब अध्यक्ष हरिनंदन प्रजापति ने कहा कि खेल प्रतियोगिता में महिला कबड्डी, महिला व पुरुष बैडमिंटन, महिला व पुरुष 4×100 मीटर रिले दौड़ तथा फुटबॉल का आयोजन किया गया. इसमें प्रखंड के 15 से 29 वर्ष के दर्जनों प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. उन्होंने ने कहा कि यह कार्यक्रम युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा आयोजित कराई गई है. जिसमें सभी प्रखंडों में खेल पर जोर देते हुए कराई जा रही है. इस प्रखंडस्तरीय खेल में जीते हुए टीम को जिलास्तरीय खेलों में भाग लेने का अवसर मिलेगा. इस कार्यक्रम के माध्यम से युवा व युवतियों में खेल की भावना जागेंगे तथा आने वाले समय में देश व क्षेत्र का नाम रोशन करेंगे. मौके पर सचिन कुमार, रंजन कुमार, खुशबू कुमारी, सुरुचि कुमारी, सुखदा कुमारी, अंशिका कुमारी, ज्योति कुमारी, तनु यादव समेत दर्जनों खेल प्रेमी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें