बांग्लादेश सरकार के खिलाफ युवाओं का गुस्सा फूटा, सड़कों पर पुतला दहन

Bangladesh Government Protest: गुस्साए युवाओं ने बांग्लादेश सरकार के खिलाफ सड़कों पर जमकर प्रदर्शन किया और पुतला फूंकते हुए विरोध जताया. भीड़ ने सरकार की नीतियों के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 23, 2024 11:52 PM
an image

Bangladesh Government Protest: बांग्लादेश में शेख हसीना सरकार का तख्ता पलटने के बाद कट्टरपंथियों द्वारा हिंदुओं पर किए जा रहे हमले, उनके साथ की जा रही बर्बरता और हत्या को लेकर भारत के लोगों में आक्रोश है. बुधवार की शाम सोनो प्रखंड क्षेत्र के युवाओं ने सोनो चौक पर बांग्लादेश की नई सरकार के मुखिया डा मो युनुस सहित अन्य लोगों का पुतला दहन कर अपना विरोध जताया.

Bangladesh Government Protest: आक्रोषित युवाओं ने फूंका पुतला

युवाओं ने पड़ोसी देश में हिंदुओं पर हो रहे हमले को तुरंत रोकने की मांग की. सोनो चौक पर बड़ी संख्या में युवा पोस्टर लेकर एकत्रित हुए और बांग्लादेश के नई सरकार व मुखिया का प्रतीकात्मक पुतला बनाकर नारे लगाते हुए उसका दहन किया. दरअसल, तख्तापलट के बाद बांग्लादेश में डा मो युनुस ने नई सरकार का नेतृत्व में कमान संभाला है, लेकिन हिंदुओं पर हमले नहीं रुक रहे है. इस बात को लेकर देश के साथ सोनो के लोगों में भी आक्रोश है. इसी के तहत युवाओं ने कार्यक्रम आयोजित कर सोनो चौक पर पुतला दहन किया और बांग्लादेश के कट्टरपंथियों और नई सरकार के विरुद्ध जोरदार नारेबाजी की.

Exit mobile version