17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बनगामा में पोखर में डूबने से युवक की मौत

रविवार को निकाला गया शव

सिमुलतला. पोखर में डूबने से शनिवार संध्या शौच करने के लिए घर से निकले एक 28 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. मृत युवक बनगामा गांव निवासी मनोज तुरी है. परिजनों ने बताया कि मनोज शनिवार शाम में शौच के लिए माधव विला के पीछे नोका बगान पोखर की ओर गया था. देर शाम तक वापस घर नहीं लौटने पर खोजबीन की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका था. रविवार सुबह उसका शव नोका बगान पोखर में मिला. जानकारी मिलते ही सिमुलतला पुलिस मौके पर पहुंची. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक मनोज की पत्नी कविता व तीन बच्चे हैं. थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि पोखर में डूबने से एक युवक की मौत हुई है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था.

तालाब में डूबने से अधेड़ की मौत

सिकंदरा.

लछुआड़ थाना क्षेत्र की सबलबीघा पंचायत अंतर्गत नीमा गांव में शुक्रवार को तालाब में नहाने के दौरान डूबने से 50 वर्षीय हारो मांझी की मौत हो गयी. हारो मांझी शुक्रवार को स्नान करने के लिए तालाब में गये थे. उनका शव पानी के नीचे झाड़ियों में फंस गया. स्थानीय तैराकों ने तालाब में उतर कर शव की बरामदगी को लेकर काफी खोजबीन की. लेकिन मृतक का शव बरामद नहीं हो सका. वहीं घटना के दूसरे दिन शनिवार की सुबह शव पानी में उफनाता नजर आया. इसके बाद ग्रामीणों द्वारा शव तालाब से बाहर निकाला गया. परिजनों ने मुआवजा की मांग को लेकर लछुआड़ जखराज स्थान मार्ग को जाम कर दिया. जानकारी मिलते ही प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित कुमार व लछुआड़ थानाध्यक्ष उपेंद्र पाठक ने मौके पर पहुंचे. सरकारी प्रावधान के तहत आश्रितों को उचित मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया. इसके बाद जाम हटाया गया. वहीं पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम करवा कर शव को परिजनों को सौंप दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें