सिपाही भर्ती की दौड़ के क्रम युवक की मौत, गांव में सन्नाटा

झारखंड राज्य के उत्पाद विभाग की सिपाही भर्ती की फिजिकल परीक्षा में भाग लेने गये गंगरा गांव निवासी अजय सिंह के 22 वर्षीय पुत्र गोविंद कुमार की दौड़ के दौरान तबियत बिगड़ने से मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | August 30, 2024 9:22 PM

गिद्धौर. झारखंड राज्य के उत्पाद विभाग की सिपाही भर्ती की फिजिकल परीक्षा में भाग लेने गये गंगरा गांव निवासी अजय सिंह के 22 वर्षीय पुत्र गोविंद कुमार की दौड़ के दौरान तबियत बिगड़ने से मौत हो गयी. बताते चलें कि झारखंड राज्य के पलामू जिले में उत्पाद विभाग के सिपाही भर्ती की परीक्षा बीते एक सप्ताह से चल रही थी. गंगरा निवासी अजय कुमार सिंह का पुत्र गोविंद कुमार भी उक्त परीक्षा में भाग लेने गया था. इसी दौरान उसकी तबीयत बिगड़ गई तथा उसकी मौत हो गयी. उसके साथ सिपाही भर्ती परीक्षा में भाग लेने गये अन्य युवकों ने बताया कि भर्ती के दौरान गुरुवार को दौड़ के दौरान कई अभ्यर्थी की तबियत बिगड़ने की जानकारी मिली. उनमें गोविंद भी शामिल था. युवकों ने बताया कि बेहोशी के बाद गोविंद को इलाज के लिये मेदनी राय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इलाज के दौरान ही गोविंद ने अपना दम तोड़ दिया. इधर घटना की जानकारी मिलते ही गोविंद के परिजन आनन फानन में पलामू पहुंचकर मृत युवक का शव लेकर गंगरा गांव लौटे जहां उनका शुक्रवार को अंतिम संस्कार किया गया. ग्रामीणों ने बताया कि गोविंद बहुत ही मृदुभाषी स्वभाव का था. ग्रामीणों ने कहा कि गोविंद अपने परिवार का बड़ा बेटा था और काफी होनहार था. घटना के बाद गोविंद के पिता अजय सिंह, माता ललिता देवी, बहन नेहा कुमारी, भाई निर्मित कुमार सहित अन्य परिजन के विलाप से माहौल गमगीन हो गया. शुक्रवार को गोविंद के परिजन सहित चाचा मदन सिंह, संजय सिंह, सुनील सिंह, सुधीर सिंह, चचेरे भाई विक्की कुमार, सोनू कुमार, मुखिया अंजनी सिंह, समाजसेवी कल्याण सिंह, पूर्व मुखिया बिलायती सिंह, समाजसेवी शैलेंद्र कुमार, नीरज पांडेय प्रोफेसर लखन लाल पांडेय, शंभु कुमार सिंह, नीरज सिंह, विजय पांडेय, गोपाल सिंह, मुन्ना सिंह, गणेश सिंह, शिवेश पांडे, गुंजन सिंह, पिंकू सिंह, शिक्षक चुनचुन कुमार सहित अन्य लोगों ने उसका अंतिम संस्कार किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version