सड़क दुर्घटना में युवक की मौत, सड़क जाम

अनियंत्रित ट्रैक्टर के पलटने से हुआ हादसा, घर का इकलौता चिराग था अमन

By Prabhat Khabar News Desk | August 12, 2024 10:17 PM
an image

गिद्धौर. रविवार देर संध्या जमुई-गिद्धौर मुख्य मार्ग पर गंगरा मोड़ के समीप सड़क दुर्घटना में घायल बंझुलिया गांव निवासी गणपत रावत के 20 वर्षीय पुत्र सचिन कुमार की मौत इलाज के दौरान हो गयी. सचिन के मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. घटना से आक्रोशित लोगों ने सोमवार सुबह बनझुलिया गांव के समीप सड़क जाम कर दिया. इससे इस मार्ग पर आवागमन बाधित हो गया और आमलोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. जानकारी के अनुसार सचिन सड़क किनारे खड़ा था तभी अनियंत्रित ट्रैक्टर के चपेट में आकर घायल हो गया था. घटना के बाद परिजन सचिन को दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गये, जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. इसके बाद परिजन सचिन को लेकर पटना जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. इसकी सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. घटना से आक्रोशित लोगों ने सोमवार सुबह मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. सूचना पाकर करीब एक घंटा के बाद पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर जाम को हटवाया. इसके बाद आवागमन प्रारंभ हो सका. घटना पर शोक जताते हुए पतसंडा मुखिया ललिता देवी ने कबीर अंत्येष्टी योजना के तहत मृतक के परिजनों को तीन हजार रुपया दिये. समाजसेवी सह पैक्स अध्यक्ष राजीव कुमार पिंकू, पूर्व पैक्स अध्यक्ष गुरुदत्त प्रसाद सहित अन्य लोगों ने शाक जताते हुए पीड़ित परिजनों को सात्वना दी. पुलिस पदाधिकारी हरेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस मामले में छानबीन कर रही है.

चार बहनों का इकलौता भाई था सचिन

सचिन की मौत से उसके माता-पिता व अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. सचिन की मां उषा देवी, बहन संगीता, विनीता, पुनिता, मौसम की चीत्कार से पूरे गांव के लोग मर्माहत थे. जानकारी के अनुसार सचिन चार बहनों का इकलौता भाई था. उसकी चारों बहन लगातार कह रही थी अब रक्षाबंधन पर्व पर किसको राखी बांधेंगे. रोते-रोते उसकी मां अपना सुध-बुध खो रही थी. उन्हें सात्वना दे रहे लोगों के आंखों से भी बरबस आंसू निकल रहे थे. पुत्र की मौत से पिता गणपत रावत भी अपना आपा खो रहे थे. घटना को लेकर पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version