सिमुलतला. सिमुलतला-बिराजपुर मुख्य सड़क मार्ग पर धवठिया गांव के निकट शुक्रवार को बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से घायल एक युवक की मौत हो गयी. जबकि बाइक चालक घायल हो गया. मृत युवक चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र के दुधनिया गांव निवासी भीम यादव का 21 वर्षीय पुत्र नीरज कुमार है. जबकि घायल युवक उसी गांव के जगन्नाथ यादव का 30 वर्षीय पुत्र शकलदेव यादव है. दोनों युवक आपस में चचेरे भाई था. मौत की सूचना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. घायल सकलदेव यादव की स्थिति नाजुक होने के कारण चकाई रेफरल अस्पताल में प्राथमिक उपचार कर उसे बेहतर इलाज के लिए देवघर रेफर कर दिया गया. थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गयी, जबकि एक युवक घायल था.
सड़क दुर्घटना में लखीसराय का युवक घायल, पटना रेफर
जमुई. जमुई-लक्ष्मीपुर मुख्य मार्ग स्थित बखारी गांव के समीप शनिवार की देर शाम तेज रफ्तार बाइक ने अनियंत्रित होकर पेड़ में टक्कर मार दी. दुर्घटना में बाइक सवार एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों की सहायता से युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सक ने घायल की गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया. घायल युवक लखीसराय जिले का तेतरहट गांव गांव निवासी नीतीश कुमार है. बताया जाता है कि नीतीश कुमार बाइक पर सवार होकर दुर्गा पूजा का मेला देखने पाड़ो गांव जा रहा था. इसी दौरान बखारी गांव के समीप विपरीत दिशा से आ रहे एक बड़े वाहन के चकमा देने के कारण बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकरायी. घटना की जानकारी मिलते ही युवक के परिजन सदर अस्पताल पहुंचे. युवक को इलाज के लिए पटना ले गये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है