ट्रेन की चपेट में आने से युवक घायल, रेफर
झाझा-सिमुलतला रेलखंड पर रजला हॉल्ट के समीप हादसा
झाझा. झाझा-सिमुलतला रेलखंड पर रजला हॉल्ट के समीप शनिवार को ट्रेन के चपेट में आने से एक व्यक्ति घायल हो गया. उसे रेल पुलिस ने स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से रेफरल अस्पताल लाया. घायल झाझा प्रखंड के ही बोड़बा पंचायत के चतराइन गांव निवासी 35 वर्षीय रामचन्द्र टुडू है. उपस्थित चिकित्सक डॉ दिनेश कुमार ने घायल का प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार घायल युवक रामचंद्र रेलवे लाइन के किनारे होते हुए रजला की ओर आ रहा था तभी ट्रेन के झटके से किनारे फेंका कर घायल हो गया.
बाइक की ठोकर से स्कूटी सवार युवक घायल
जमुई. जिले के मलयपुर थाना क्षेत्र के कटौना पेट्रोल पंप के पास शुक्रवार की देर शाम अपाची बाइक और स्कूटी के बीच जोरदार टक्कर हो गयी. इस दुर्घटना में स्कूटी पर सवार एक युवक घायल हो गया. जबकि बाइक चालक बाइक छोड़कर फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने घटना की मलयपुर थाने को सूचना दी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बाइक को जब्त कर घायल युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया, जहां चिकित्सक ने युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए प्रारंभिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया. हालांकि परिजन घायल युवक को शहर के निजी क्लिनिक लेकर चले गये. घायल युवक नगर परिषद क्षेत्र के थाना चौक निवासी मो मासूम आलम है. बताया जाता है कि मो मासूम आलम स्कूटी पर सवार होकर तकादा के लिए कटौना जा रहा था. जैसे ही वह कटौना पेट्रोल पंप के पास पहुंचा इसी दौरान सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार बाइक ने टक्कर मार दी. इससे स्कूटी सवार युवक घायल हो गया. जबकि अपाची पर सवार युवक बाल-बाल बच गया और बाइक छोड़कर फरार हो गया. पुलिस बाइक को जब्त कर घटना की जांच पड़ताल में जुटी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है