जमुई. जमुई-गिद्वौर मुख्य मार्ग स्थित सुग्गी गांव के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने घायल युवक को इलाज के लिये सदर अस्पताल लाया. घायल युवक बरहट प्रखंड क्षेत्र के कटौना गांव निवासी दिवाकर सिंह का पुत्र कृष कुमार है. घायल ने बताया कि मैं बाइक पर सवार होकर अपने निजी कार्य से चौरा गांव गया था. जहां से लौटने के दौरान सुग्गी गांव के समीप एक अज्ञात वाहन टक्कर मारते हुए फरार हो गया जिससे मैं घायल हो गया. सदर अस्पताल में इलाज के बाद चिकित्सक ने घायल युवक की स्थिति खतरे से बाहर बताया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है