खैरा. बड़ीबाग-खैरा मुख्य मार्ग पर गोपालापुर बाजार के समीप मंगलवार दोपहर बाद शादी के खरीदारी करने जा रहा एक युवक सड़क दुर्घटना में घायल हो गया. युवक की पहचान चौहानडीह निवासी नीरज सिंह के पुत्र अनिकेत कुमार के रूप में हुई. बताया जाता है कि बुधवार को वह अपने दो अन्य साथियों को एक बाइक पर लेकर शादी की खरीदारी के लिए बाजार जा रहा था. इस दौरान जब वह गोपालपुर पहुंचा तभी रायपुरा की तरफ से अचानक एक व्यक्ति उसके बाइक के सामने आ गया. इसके बाद उसने अपनी मोटरसाइकिल में अचानक ब्रेक लगा दिया. अचानक ब्रेक लगाने के कारण बाइक अनियंत्रित हो गयी और वहीं सड़क पर गिर गयी. इस घटना में अनिकेत का पैर टूट गया है, जिसे स्थानीय लोगों के द्वारा अस्पताल में भर्ती कराया गया है. गौरतलब है कि युवक के परिवार में शादी होनी थी, इसी की तैयारी के लिए ही वह खरीदारी करने के लिए बाजार जा रहा था.
शादी की खरीदारी करने जा रहा युवक सड़क दुर्घटना में घायल
बड़ीबाग-खैरा मुख्य मार्ग पर गोपालापुर बाजार के समीप हादसा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement