सड़क दुर्घटना में युवक घायल

जमुई-लखीसराय मुख्य मार्ग पर मनियड्डा गांव के समीप हादसा

By Prabhat Khabar News Desk | July 22, 2024 10:17 PM

जमुई. जमुई-लखीसराय मुख्य मार्ग के मनियड्डा गांव के समीप सोमवार को एक तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इस दुर्घटना में बाइक सवार युवक घायल हो गया. स्थानीय लोगों की सहायता से घायल को सदर अस्पताल लाया गया. घायल युवक नगर परिषद क्षेत्र के शिवंडी मुहल्ला निवासी राजकुमार राय के पुत्र मणिराज ने बताया कि सोमवार को मैं बाइक पर सवार होकर लखीसराय से अपने घर लौट रहा था. इसी दौरान मनियड्डा गांव के समीप एक अज्ञात बस ने चकमा दे दिया. इस कारण बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलटकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी और मैं घायल हो गया. सदर अस्पताल में इलाज के बाद चिकित्सक ने घायल युवक की स्थिति खतरे से बाहर बतायी है.

बाइक की ठोकर से मासूम घायल

जमुई. नगर परिषद क्षेत्र के महिसौड़ी चौक के समीप सोमवार को तेज रफ्तार बाइक की ठोकर से एक पांच वर्षीय मासूम घायल हो गया. स्थानीय लोगों की सहायता से घायल मासूम को सदर अस्पताल लाया गया. घायल मासूम डूडों गांव निवासी नीरज ठाकुर के पांच वर्षीय पुत्र शिवम कुमार शिवम कुमार की मां ने बताया कि हम दोनों सरकंडा गांव जाने के लिए ई-रिक्शा पर सवार होकर जमुई पहुंचे थे. महिसौड़ी चौक पर ई- रिक्शा से उतरने के दौरान एक बाइकसवार अनियंत्रित होकर शिवम को ठोकर मारते हुए फरार हो गया. इससे शिवम घायल हो गया. सदर अस्पताल में इलाज के बाद चिकित्सक ने घायल शिवम की स्थिति खतरे से बाहर बतायी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version