16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क हादसे में घायल युवक की हुई मौत

परिजनों में मचा कोहराम

जमुई. सोनो-खैरा मुख्य मार्ग स्थित चंद्रशेखर सिंह कॉलेज के समीप सोमवार देर संध्या सड़क दुर्घटना में घायल एक युवक की इलाज के क्रम में मौत हो गयी. इसकी खबर मिलते ही पीड़ित परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक खैरा थाना क्षेत्र के पूर्णा खैरा गांव निवासी 46 वर्षीय रोहित कुमार सिंह हैं. जानकारी के अनुसार पूर्णा खैरा गांव के ही एक व्यक्ति ने सोनो प्रखंड क्षेत्र स्थित बाबा झुमराज स्थान मंदिर में पूजा दी थी. रोहित भी पूजा में शामिल होने गये थे और ऑटो पर सवार होकर वापस घर लौट रहे थे. इसी दौरान चंद्रशेखर सिंह कॉलेज के समीप ऑटो अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इसमें रोहित कुमार गंभीर रूप से घायल हो गये. उन्हें इलाज के लिए सोनो स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. सदर अस्पताल में जांच के बाद चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. रोहित की मौत के बाद परिजनों में मातम छा गया है. सभी का रो-रोकर बुरा हाल था. जानकारी के अनुसार इस दुर्घटना में ऑटो पर सवार पूर्णा खैरा गांव के ही तीन लोग घायल हो गये थे. इसमें से रोहित की मौत हो गयी, जबकि अन्य घायल इलाजरत हैं.

अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक सवार युवक घायल: जमुई.

जमुई-खैरा मुख्य मार्ग पर इंदपे गांव के समीप तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक सवार एक युवक घायल हो गया. घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने घायल युवक के परिजनों को दी. उसके बाद परिजनों ने घायल युवक को सदर अस्पताल लाया. बताया गया कि घायल युवक खैरा थाना क्षेत्र के नरियाना गांव निवासी नीरज साव है. बताया जाता है कि युवक जमुई से काम कर वापस अपने घर नरियाना लौट रहा था. जैसे ही वह इंदपे गांव के पास पहुंचा, पीछे से आ रहा तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ठोकर मारते हुए फरार हो गया. इससे नीरज गंभीर रूप से घायल हो गया. फिलहाल फरार वाहन व चालक की पहचान नहीं हो पायी है. घायल नीरज साव का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें