अभाविप के प्रांत कार्यकारिणी में जिले के युवा हुये शामिल, लोगों ने दी बधाई
आरा में 24 से 27 दिसंबर तक संपन्न हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, दक्षिण बिहार के 66वें अधिवेशन में नई प्रांत कार्यकारिणी घोषणा की गयी.
जमुई. आरा में 24 से 27 दिसंबर तक संपन्न हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, दक्षिण बिहार के 66वें अधिवेशन में नई प्रांत कार्यकारिणी घोषणा की गयी. नवगठित प्रांत कार्यकारिणी में जमुई के युवाओं को भी शामिल किया गया. नगर परिषद क्षेत्र के बिहारी मोहल्ला निवासी शैलेश भारद्वाज एवं नवीनगर निवासी राजीव रंजन को प्रांत कार्यकारिणी सदस्य मनोनीत किया गया. जबकि चकाई निवासी कृष्ण गोपाल राय को जनजातीय छात्र कल्याण के प्रांत संयोजक मनोनीत किया गया. बताते चलें कि शैलेश भारद्वाज पूर्व में अभाविप के नगर सह मंत्री, जिला संयोजक, विभाग संयोजक जैसे महत्वपूर्ण दायित्व का निर्वहन करते हुए वर्तमान में मुंगेर विश्विद्यालय के सीनेट सदस्य भी है. वहीं राजीव रंजन पूर्व में अभाविप के जिला प्रमुख का दायित्व का निर्वहन कर चुके है. प्रांत कार्यकारिणी के नव मनोनीत सदस्य शैलेश भारद्वाज ने अभाविप के प्रदेश के सभी पदाधिकारी को धन्यवाद देते हुये कहा कि जो मुझे दायित्व मिला है उसको हम निस्वार्थ भाव से निभायेंगे. नव मनोनीत प्रांत कार्यकारिणी सदस्यों को जिला संयोजक शांतनु सिंह, अमन सिंह चंदेल, ठाकुर डुगडुग सिंह तोमर, राहुल सिंह सहित अभाविप के सदस्यों ने बधाई दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है