सूर्यगढ़ा. नगर परिषद क्षेत्र के मौला नगर गांव में विवाद के बाद युवक द्वारा दहशत फैलाने के इरादे से हथियार लहराया गया. घटना बुधवार की है. मामले में पुलिस ने सलेमपुर गांव के रहने वाले विद्याभूषण प्रसाद सिंह के पुत्र बिट्टू कुमार उर्फ आनंद कुमार को गिरफ्तार किया है. घटना की प्राथमिकी दर्ज कर गुरुवार को आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. पुलिस के मुताबिक एक दिन पूर्व बुधवार को मौलाना नगर गांव में किसी बात को लेकर विवाद होने पर आरोपी ने अपने सहयोगियों से हथियार मंगवाकर दहशत फैलाने के उद्देश्य से हथियार का प्रदर्शन किया. मामले को लेकर मानिकपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है