सरस्वती पूजा देखने गये युवक के साथ हुई मारपीट, रेफर
थाना क्षेत्र के दरियों गांव में बीते रविवार को सरस्वती पूजा देखने गये एक युवक के साथ कुछ लोगों ने मारपीट कर उसे घायल कर दिया.
झाझा. थाना क्षेत्र के दरियों गांव में बीते रविवार को सरस्वती पूजा देखने गये एक युवक के साथ कुछ लोगों ने मारपीट कर उसे घायल कर दिया. जिसे परिजनों द्वारा इलाज के लिये रेफरल अस्पताल लाया. जहां उपस्थित चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार करने के बाद स्थिति की गंभीरता को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. घायल की पहचान दरियो गांव निवासी अनुराग कुमार के रूप में हुई है. घायल के परिजनों ने बताया कि बीते रविवार की रात्रि मेरा पुत्र गांव के बगल में ही सरस्वती पूजा देखने के लिए गया था. जहां कुछ लोगों से विवाद हुआ और मारपीट कर घायल कर वहीं छोड़ दिया. सोमवार की सुबह जब हमलोग खोजबीन किया तो वह बेहोश अवस्था में जमीन पर पड़ा हुआ था. तभी उसे इलाज के लिये अस्पताल लाया. चिकित्सक ने घायल युवक को खतरे से बाहर बताया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है