Jan Dhan Yojana: जन धन खाताधारक ध्यान दें! इस दिन तक करा लें अपने अकाउंट को आधार से लिंक, वर्ना नहीं मिलेगा बीमा का लाभ

Jan Dhan Yojana: अगर आप जन धन खाताधारक ( PMJDY Account) हैं, तो 31 मार्च से पहले अपने खाते को आधार से लिंक (AAdhar se Link) करा लें. अगर ऐसा नहीं हुआ तो आपको भारी नुकसान का सामना करना पड़ेगा. बिहार में फिलवक्त 47,824,856 जनधन खाते हैं. इनमें एक्टिव खातों की संख्या 41,130,087 है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 12, 2021 5:34 PM

Jan Dhan Yojana: अगर आप जन धन खाताधारक ( PMJDY Account) हैं, तो 31 मार्च से पहले अपने खाते को आधार से लिंक (AAdhar se Link) करा लें. अगर ऐसा नहीं हुआ तो आपको भारी नुकसान का सामना करना पड़ेगा. बिहार में फिलवक्त 47,824,856 जनधन खाते हैं. इनमें एक्टिव खातों की संख्या 41,130,087 है. अब तक सरकारी बैंकों में जनधन खाते 40,231,355 खुले हैं. निजी बैंकों की सहभागिता केवल 1,35,239 हैं.

सभी जनधन खाताधारकों को 31 मार्च तक अपने खातों को आधार से लिंक कराना अनिवार्य है. इससे लेकर सरकार ने बैंकों को निर्देश भी जारी किया है. अगर आपने अपना खाता आधार से लिंक नहीं कराया, तो आपको कई सुविधाएं से वंचित होना पड़ेगा.

सरकार ने बैंकों से 31 मार्च ,2021 तक सभी खाताधारकों के खातों को आधार से लिंक कराने को कहा है. इतना ही नहीं जिन मामलों में पैन जरूरी है, वहां आधार के साथ-साथ पैन का लिंक होना भी जरूरी है.

बता दें कि हो कि सरकार जनधन खाताधारकों को मुफ्त में 2.30 लाख रुपये का बीमा देती है. इसमें दो लाख रुपये का दुर्घटना कवर और 30 हजार रुपये का बीमा कवर होता है. यह खाताधारक की मृत्यु होने पर यह राशि नॉमिनी को मिलती है. मगर यह लाभ तभी मिलेगा, जब आपका जनधन खाता आधार से लिंक हो.

Also Read: Sarkari Naukri 2021: PM मोदी से मुलाकात के बाद CM नीतीश ने बिहार में रोजगार पर दिया बड़ा बयान, बोले- जो कहा है, सिद्ध किया है

Posted By: Utpal Kant

Next Article

Exit mobile version