jan nayak karpoori thakur: 35वीं पुण्यतिथि पर याद किए गए कर्पूरी ठाकुर…

महापुरुषों की जयंती और पुण्यतिथि मनाने से कुछ नहीं होने वाला, आज जरूरत है कि हम सभी उनके बताए मार्गों और विचारों पर चलकर शोषितों, वंचितों को उनका हक दिला सके

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 18, 2023 9:18 AM

जननायक कर्पूरी ठाकुर जी की पुण्यतिथि के अवसर पर विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख मुकेश सहनी ने उन्हें नमन कर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके दिखाये मार्ग पर चलने का संकल्प लिया. सहनी ने कहा कि वीआईपी पार्टी गरीबों, शोषितों और वंचितों की पार्टी है. हम लोग सही अर्थों में स्वर्गीय कर्पूरी ठाकुर को मानने वाले हैं.

सहनी ने कहा कि पिछड़ों, शोषितों, वंचितों एवं गरीबों के अधिकारों की आजीवन लड़ाई लड़ने वाले ‘जननायक’ के विचारों को अपना कर और उनके बताए रास्ते पर चलकर ही हम पिछड़ों, शोषितों और गरीबों की आवाज बन सकते है. उन्होंने कर्पूरी ठाकुर जी को याद करते हुए कहा कि उनके द्वारा शिक्षा प्रणाली में किए गए बदलाओं का ही परिणाम है कि आज आम लोगों तक शिक्षा पहुंची है.

सहनी ने कहा कि महापुरुषों की जयंती और पुण्यतिथि मनाने से कुछ नहीं होने वाला, आज जरूरत है कि हम सभी उनके बताए मार्गों और विचारों पर चलकर शोषितों, वंचितों को उनका हक दिला सके, यही उन महापुरूषों के लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी. इस मौके पर वीआईपी के प्रदेश अध्यक्ष बालगोविंद बिंद और राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने भी अपने विचार रखे.

Next Article

Exit mobile version