अयोध्या में हार की समीक्षा कर रही भाजपा, बिहार में जीत की हैट्रिक लगाने वाले सांसद ने जानिए क्या कहा..

बिहार में जीत की हैट्रिक लगाने वाले सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल ने बताया कि अयोध्या में मिली हार पर पार्टी क्या कर रही है..

By ThakurShaktilochan Sandilya | June 5, 2024 4:27 PM

बिहार के महाराजगंज संसदीय क्षेत्र में जीत की हैट्रिक लगाने वाले नवनिर्वाचित सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल ने बुधवार को छपरा स्थित अपने प्रधान चुनाव कार्यालय पर पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि महाराजगंज की जनता ने जिस तरह से मुझ पर विश्वास जताया है मैं उनके विश्वास को टूटने नहीं दूंगा. उनके विश्वास पर खड़ा उतारूंगा और महाराजगंज पर कोई भी आंच नहीं आने दूंगा. महाराजगंज का विकास एक नजीर बनेगी. यह तमाम बातें . उन्होंने अयोध्या में भाजपा प्रत्याशी की हार पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी.

लगातार तीसरी जीत पर बोले..

जनार्दन सिंह सीग्रीवाल ने कहा कि महाराजगंज में एक इतिहास रचा गया है. आज तक किसी ने लगातार तीसरी बार जीत दर्ज नहीं की है. तीसरी बार जीतने वाला मैं पहले सांसद हूं और यह सब कुछ जनता रूपी मलिक का आशीर्वाद है और मैं सेवक के रूप में सेवा करके दिखाऊंगा की उनका सेवक भी सेवा में पीछे नहीं रहेगा. मीडिया साथियों और आम लोगों के सहयोग को लेकर कहा कि एक बार फिर धनबल और जनबल का लोगों ने तिरस्कार किया. समाज में जहर घोलने वाले लोगों को किनारा किया है. जनता ने जहर को गले से नीचे नहीं उतरने दिया.

ALSO READ: NDA की बैठक से पहले दिल्ली में नीतीश कुमार से मिले ललन सिंह, जानिए नयी सरकार में मंत्री पद को लेकर क्या बोले…

पीएम मोदी की तीसरी बार बनेगी सरकार

जनार्दन सीग्रीवाल ने कहां की मैं महाराजगंज की महान जनता को यह जीत समर्पित करता हूं. जिसने मुझे तीसरी बार सेवा करने का मौका दिया. महाराजगंज के चहुंमुखी विकास के लिए मैं कृत संकल्पित हूं. देश में पुनः राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बनेगी तथा सबका साथ सबका विकास होगा. अब मैं देव और जनता दोनों का दर्शन करने निकलूंगा.

अयोध्या में हार की समीक्षा कर रही भाजपा

वहीं अयोध्या में भाजपा की हार को लेकर भी उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा कि इस मामले पर पूरी पार्टी समीक्षा कर रही है कि कहां चूक हो गयी. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल का गठन होते ही पटना के लिए जिन ट्रेनों की मांग हो रही है उसे जरूर पूरा किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version