जनता दरबार में अधिकारी ने देर से उठाया फोन, भड़के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, बोले- क्या बात है?
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जनता दरबार के दिन कुछ अधिकारी फ़ोन उठाने में देर कर दे रहे हैं. यह शिकायत किसी और की नहीं खुद सीएम नीतीश कुमार की है. जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम के तहत आज जब एक अधिकारी ने काफी देर के बाद फोन उठाया तो पहले तो नीतीश कुमार ने उसकी क्लास लगाई.
पटना. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जनता दरबार के दिन राज्य के सभी विभागीय अधिकारी को अलर्ट रखा जाता है. इसके बावजूद कुछ अधिकारी फ़ोन उठाने में देर कर दे रहे हैं. यह शिकायत किसी और की नहीं खुद सीएम नीतीश कुमार की है. जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम के तहत आज जब एक अधिकारी ने काफी देर के बाद फोन उठाया तो पहले तो नीतीश कुमार ने उसकी क्लास लगाई. उसके बाद गृह विभाग के मुख्य सचिव से इस लापरवाही की शिकायत भी की.
मेरी शिकायत भी नहीं सुनी जाती है
सोमवार को एक बुजुर्ग फरियादी भागलपुर जिले से अपनी शिकायत लेकर जनता दरबार में पहुंचे थे. भागलपुर से आये फ़रियादी मुख्यमंत्री के सामने ही बोलते-बोलते रोने लगे. उनका कहना था कि मेरी जमीन पर कब्ज़ा कर लिया गया है. मैं काफी परेशान हूं. मैं तीन बार एसपी के दरबार में भी गया, लेकिन किसी ने मेरी एक न सुनी. मेरी शिकायत भी नहीं सुनी जाती है. थाने में भी गया, लेकिन वहां भी मुझे मदद नहीं मिली. मुझे जान से मारने की धमकी भी दी जा रही है.
बड़ा देर से फ़ोन उठा रहे हैं
ये सुनते ही नीतीश कुमार ने गृह विभाग के मुख्य सचिव को फ़ोन लगा दिया, लेकिन काफी देर तक फ़ोन नहीं उठा. इसपर मुख्यमंत्री भड़क गये. जैसे ही मुख्य सचिव ने फोन उठाया मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उनकी क्लास लगा दी. मुख्यमंत्री ने कहा कि बड़ा देर से फ़ोन उठा रहे हैं. यहीं सामने बगल में बैठे हैं और इतना देर से फ़ोन उठा रहे हैं. क्या बात है? कहा कि आपका अधिकारी गड़बड़ कर रहा है, कार्रवाई करिए.
पुलिस भी मामले की सुनवाई नहीं कर रही
एक अन्य मामाले में गया से पहुंचे फरियादी ने नीतीश कुमार से कहा कि उनकी बेटी को प्रताड़ित किया जा रहा है. पुलिस भी मामले की सुनवाई नहीं कर रही है. उसका पति उसे घर से निकालने की धमकी देता है. इस शिकायत पर सीएम नीतीश कुमार ने प्रधान सचिव को निर्देश देते हुए कहा कि दहेज के खिलाफ प्रदेश में अभियान चला रहे हैं. ऐसे में दहेज के लिए बहू को घर से निकाला जा रहा है, ऐसी कोई हिम्मत कैसे कर रहा है.
जमीन पर कब्जे और दहेज प्रताड़ना की शिकायतें सबसे ज्यादा
आज आये फरियादियों में सरकारी जमीन पर कब्जे और दहेज प्रताड़ना की शिकायतें सबसे ज्यादा रही. नीतीश कुमार ने अधिकारियों को सख्त एक्शन लेने का निर्देश दिया जनता दरबार में आयी शिकायतों पर गंभीरता से कार्रवाई हो. जनता दरबार में कुछ मामले हत्या के भी पहुंचे, जिनमें पुलिस पर लापरवाही बरतने के आरोप लगे.