22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

RJD कार्यालय में कल मंगलवार को फिर लगेगा जनता दरबार, लोगों की फरियाद सुनेंगे ये दो मंत्री

Bihar Politics: पटना स्थित राजद के प्रदेश कार्यालय में कल मंगलवार को फिर से जनता दरबार लगेगा. इस बार राजद के दो मंत्री सुरेंद्र यादव और मो. शाहनवाज जनता की शिकायतों से रूबरू होंगे. अधिक जानकारी के लिए पढ़ें पूरी खबर...

Patna News: बिहार की राजधानी पटना स्थित राजद कार्यालय में कल मंगलवार को फिर से जनता दरबार लगेगा. बिहार सरकार के दो मंत्री सुरेंद्र प्रसाद यादव और मंत्री मों. शाहनवाज पार्टी के प्रदेश कार्यालय में कार्यकर्ताओं और लोगों की फरियाद सुनकर उसका निदान करेंगे. इसकी जानकारी राजद प्रवक्ता चितरंजन गगन ने दी है.

दोपहर 1 बजे से शुरू होगा जन सुनवाई कार्यक्रम

राजद प्रवक्ता ने बताया कि जन सुनवाई कार्यक्रम पाटी के प्रदेश कार्यालय में दोपहर एक बजे से शुरू होगा. सहकारिता मंत्री सुरेंद्र यादव और आपदा प्रबंधन मंत्री मो. शाहनवाज दोपहर तीन बजे तक लोगों और कार्यकर्ताओं की शिकायतें सुनाकर उसका निदान करेंगे.

पहले कराना होगा रजिस्ट्रेशन

राजद प्रवक्ता चितरंजन गगन ने बताया कि जिन कार्यकर्ताओं को मंगलवार को मिलकर अपने क्षेत्र से जुड़ी जनसम्सयाओं को रखना है. उनको अपने साथ पहचान पत्र और लिखित आवेदन साथ लाना होगा. इसके अलावे 29 नवंबर को राजद कार्यालय में सुबह दस बजे से दोपहर 12 बजे के बीच उपस्थित होकर पंजियन करना होगा. पंजियन क्रमानुसार ही दोनों मंत्री बारी-बारी से लोगों की शिकायतें सुनेंगे.

हर बार अलग-अलग मंत्री कर रहे सुनवाई

बता दें कि राजद जो जनता दरबार कार्यक्रम चला रही है. उसमें प्रदेश के किसी भी क्षेत्र का व्यक्ति मंत्री से मिलकर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं. हर बार राजद के अलग-अलग मंत्री कार्यक्रम में सुनवाई कर रहे हैं. कल मंगलवार को सहकारिता मंत्री और आपदा प्रबंधन मंत्री जनता की शिकायतों और समस्याओं से रूबरू होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें