Loading election data...

बिहार में बर्निंग ट्रेन बनने से बची जनशताब्दी, ट्रैक पर भागने लगे यात्री, दूसरी पटरी पर अचानक आ गयी मालगाड़ी..

बिहार में फिर एकबार बड़ा रेल हादसा टला है. किऊल-झाझा रेलखंड पर शहीद जितेंद्र हॉल्ट के पास जनशताब्दी एक्सप्रेस से अचानक धुआं उठने लगा. जिसके बाद यात्रियों के बीच अफरा-तफरी की स्थिति मच गयी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 6, 2023 9:37 AM

बिहार में फिर एकबार बड़ा रेल हादसा टला है. इस बार जनशताब्दी एक्सप्रेस के साथ बड़ी अनहोनी हो सकती थी. किऊल-झाझा रेलखंड पर शहीद जितेंद्र हॉल्ट के पास अचानक अफरातफरी का माहौल बन गया जब पटना से हावड़ा जा रही जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन से अचानक धुंआ निकलने लगा. गार्ड ने सूझबूझ दिखाकर ट्रेन को रुकवाया तो लोग इधर-उधर भागने लगे. दूसरी पटरी पर आ रही मालगाड़ी से भी बड़ी दुर्घटना उस वक्त टली.

पटना से हावड़ा जा रही जनशताब्दी एक्सप्रेस में ब्रेक बाइंडिंग की वजह से अचानक धुंआ निकलने लगा. एक महिला यात्री की नजर ट्रेन में उठे धुंए पर गयी तो उसने रेलवे हेल्पलाइन में फोन लगाने की कोशिश की. इसी बीच ट्रेन के गार्ड की नजर जब इसपर गयी तो फौरन ट्रेन को रूकवाया गया.

रेलवे कर्मी फौरन धुआं रोकने की कोशिश में लग गये. स्थिति नियंत्रण में भी आ गयी. लेकिन ट्रेन रूकने के बाद ही अचानक अफरातफरी की स्थिति बन गयी. लोग ट्रेन से उतरकर भागने लगे. चारो तरफ धुंआ ही धुंआ था. इस दौरान दूसरी पटरी पर उसी समय एक मालगाड़ी भी आ रही थी. कोई बड़ा हादसा भी यात्रियों के साथ हो सकता था.

Also Read: बिहार में कास्ट कोड का सारा कंफ्यूजन यहां करें दूर, जानिए क्यों वायरल हुई दो तरह की जातीय कोड लिस्ट

ग्रामीणों ने जब ऐसी स्थिति देखी तो किसी अनहोनी की आशंका देखते हुए मालगाड़ी के ड्राइवर को इशारा देना शुरू किए. ड्राइवर ने मालगाड़ी को फौरन रोकना उचित समझा. जिसके बाद बड़ी अनहोनी टल गयी. वहीं जनशताब्दी को भी आगे लेकर ड्राइवर निकले.

Next Article

Exit mobile version