15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: 26 और 27 को JDU के दिग्गजों की बैठक, असम और पश्चिम बंगाल चुनाव को लेकर बनेगा प्लान

Bihar News, Janta Dal United Meeting: आगामी 26 और 27 दिसंबर को पटना में जनता दल यूनाइटेड (जदयू) की राष्ट्रीय परिषद की बैठक होने वाली हैं. इस बैठक में देशभर के जदयू नेता शामिल होंगे. जदयू असम और पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगा, इसका फैसला इस बैठक में हो सकता है.

Bihar News, Janta Dal United Meeting: आगामी 26 और 27 दिसंबर को पटना में जनता दल यूनाइटेड (जदयू) की राष्ट्रीय परिषद की बैठक होने वाली हैं. इस बैठक में देशभर के जदयू नेता शामिल होंगे. इस बैठक का नेतृत्व बिहार के सीएम और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार करेंगे.जदयू असम और पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगा, इसका फैसला इस बैठक में हो सकता है.

दो दिनों तक पार्टी की उच्चस्तरीय बैठकों के दौरान इस मसले पर विचार-विमर्श होगा. इसमें करीब 250 पार्टी पदाधिकारियों के शामिल होने की संभावना है. इन बैठकों का आयोजन जदयू प्रदेश मुख्यालय के कर्पूरी सभागार में किया जायेगा.

इनमें विभिन्न राज्यों के पार्टी प्रदेश अध्यक्षों, वरिष्ठ अधिकारियों और कार्यकारिणी सदस्यों के शामिल होने के लिए पटना आने से पहले उनके ठहरने और खाने-पीने के लिए इंतजाम किये जा रहे हैं. सूत्रों का कहना है कि 26 दिसंबर को पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक होगी. इसके साथ ही 27 दिसंबर को पहले पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी और दोपहर बाद पार्टी के राष्ट्रीय परिषद की बैठक होगी.

Also Read: Bihar News: राजगीर में बना देश का दूसरा ग्लास स्काईवॉक ब्रिज, चीन की तर्ज पर किया गया है तैयार

इन बैठकों में राज्य में संपन्न हुये विधानसभा चुनाव सहित असम और पश्चिम बंगाल में होने वाले चुनावों पर चर्चा होगी. इसके साथ ही देश और राज्य की ताजा राजनीतिक हालात पर भी विचार-विमर्श किया जायेगा. कुछ पदाधिकारियों को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी भी दी जा सकती है.

Also Read: बिहार के लाल का दुनिया में कमाल, अमेरिका की यूनिवर्सिटी में मिली 2.5 करोड़ की स्कॉलरशिप, शिक्षा मंत्री ने दी बधाई

Posted By: Utpal kant

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें