18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जद-यू यूपी में बढ़ाएगा संगठन, किसानों, मजदूरों, कामगारों, छात्रों को सदस्य बनाने का आह्वान

जनता दल यू के लखनऊ से प्रदेश कार्यालय में प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में सदस्यता अभियान की समीक्षा की गयी. अध्यक्षता प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष संगठन सतेंद्र सिंह पटेल ने की. संचालन प्रदेश महासचिव संगठन भैया हरिशंकर ने किया.

Lucknow: जनता दल यू की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में रविवार को प्रदेशव्यापी सदस्यता अभियान की समीक्षा की गयी. मुख्य अतिथि रविंद्र प्रसाद सिंह ने इस मौके पर प्रदेश के कोने-कोने में खासतौर से ग्रामीण इलाकों में किसानों, मजदूरों, कामगारों, महिलाओं, छात्रों को अधिक से अधिक संख्या में जदयू से जोड़ने का आवाहन किया.

बिहार सीएम के कार्यों की जानकारी दी

उत्तर प्रदेश के उप प्रभारी राष्ट्रीय सचिव व बिहार विधान परिषद के सदस्य रविंद्र प्रसाद सिंह ने मुख्यमंत्री नितीश कुमार के कार्यों के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री ने जिस प्रकार समाज के अंतिम पायदान तक शिक्षा,स्वास्थ्य,रोजगार एवं सामाजिक न्याय को पहुंचाया है उसकी मिसाल पूरे देश में दी जाती है. रविंद्र कुमार ने उन परिस्थितियों का भी जिक्र किया, जिसके कारण वश बिहार में महागठबंधन की सरकार बनी.

यूपी के सदस्यता अभियान की हुई समीक्षा

जनता दल यू के लखनऊ से प्रदेश कार्यालय में प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक की अध्यक्षता प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष संगठन सतेंद्र सिंह पटेल ने की. संचालन प्रदेश महासचिव संगठन भैया हरिशंकर ने किया. सदस्यता अभियान की समीक्षा के साथ ही बैठक में सर्वसम्मति से नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री बनाने के लिए कार्य करने का निर्णय लिया गया. बैठक में बिहार से प्रदेश महासचिव आशीष पटेल प्रदेश, सचिव संजय मेहता भी उपस्थित थे.

बिहार से आये संगठन के लोग

जद-यू प्रदेश कार्यकारिणी से प्रदेश उपाध्यक्ष नारायण सिंह, प्रदेश महासचिव संगठन हरिशंकर, प्रदेश महासचिव शैलेंद्र कुमार, प्रदेश महासचिव रामकुमार वर्मा, प्रदेश प्रवक्ता डॉ. केके त्रिपाठी, प्रदेश अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ अरविंद पटेल, प्रदेश अध्यक्ष दलित प्रकोष्ठ संजय धनगर, प्रदेश कार्यालय प्रभारी ओपी वर्मा, प्रदेश कोषाध्यक्ष अमर सिंह कटियार, प्रदेश महासचिव अवधेश सिंह, जदयू के वरिष्ठ नेता डॉ. जितेंद्र सिंह, गोकुल प्रसाद वर्मा, प्रदेश सचिव विशाल श्रीवास्तव, रमेश मिश्रा, प्रदेश मीडिया प्रभारी मनीष नंदन, शालिनी पटेल भी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें