Janta Darbar: पूर्व मंत्री की जमीन पर JDU MLA के रिश्तेदारों का कब्जा, नीतीश कुमार के पास पहुंची गुहार
त्योहारों के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज जनता के दरबार में पहुंचे.जनता दरबार में आये अररिया के दो फरियादियों की शिकायत सुनकर मुख्यमंत्री ने कहा कि ये हो क्या रहा है अररिया में. इस जिले से जमीन कब्ज़ा के इतने मामले आ रहे हैं. कमाल हो रहा यहां.
पटना. त्योहारों के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज जनता के दरबार में पहुंचे. शुरुआत में ही अररिया से ज़मीन अधिग्रहण के दो मामले आ गए, जिसके बाद नीतीश कुमार ने कहा कि अररिया में कमाल हो रहा है. जनता दरबार में आये अररिया के दो फरियादियों की शिकायत सुनकर मुख्यमंत्री ने कहा कि ये हो क्या रहा है अररिया में. इस जिले से जमीन कब्ज़ा के इतने मामले आ रहे हैं. कमाल हो रहा यहां.
नीतीश का निर्देश, पता करिये ऐसा क्यों हो रहा
फिर क्या था! अधिकारियों ने तुरंत अररिया फोन मिलाया और नीतीश कुमार को फोन दिया. फोन लेते ही नीतीश कुमार ने कहा कि अररिया से जमीन अधिग्रहण का अब तक दूसरा मामला सामने आया है. पता करिये ऐसा क्यों हो रहा. नीतीश कुमार आज गृह विभाग, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, कारा विभाग, मद्य निषेध विभाग, निगरानी विभाग खान एवं भूतत्व विभाग और सामान्य प्रशासन विभाग से संबंधित शिकायतें सुनी.
पूर्व मंत्री के बेटे ने लगायी फरियाद
जनता दरबार हर सोमवार को बिहार के अलग-अलग जिले से फरियादी अपनी शिकायत लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पास पहुंचते रहे. सीएम नीतीश कुमार उनकी शिकायतों का ऑन द स्पॉट निवारण करते रहे. इसी दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सामने एक अजीबोगरीब मामला पहुंचा. उनकी ही पार्टी के एक विधायक के रिश्तेदारों पर जमीन कब्जा करने का आरोप लगाते हुए एक पूर्व मंत्री के बेटे ने फरियाद लगायी. दरअसल खगड़िया के बेलदौर से आये एक युवक ने मुख्यमंत्री के सामने बैठते ही कहा कि सर क्या आप मुझे पहचानते हैं? मुख्यमंत्री कुछ सोच पाते इसके पहले ही युवक ने कहा कि मैं पूर्व मंत्री घनश्याम सिंह का बेटा हूं, जो चौथम विधानसभा से क्षेत्र से जीतकर आते थे.
होगी कानूनी कार्रवाई
इसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने फरियादी युवक के आवेदन पर नजर डाली और कहा कि आपका जमीन किस ने कब्जा कर लिया है. बताया कि बेलदौर से जदयू विधायक पन्नालाल पटेल के भांजे ने कब्जा कर रखा है. पिछले डेढ़ दशक से मैं परेशान हूं. नीतीश कुमार को यह भी बताया कि विधायक के रिश्तेदारों ने खूब संपत्ति बना रखी है और दबंगई दिखाते हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर आपके निजी जमीन पर किसी ने कब्जा कर लिया है तो कानूनी कार्रवाई होगी. सीएम नीतीश कुमार ने तत्काल राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अधिकारियों के पास युवक को भेजा.