जनता दरबार में लॉ एंड ऑडर का हाल जान गुस्से में दिखे नीतीश कुमार, डीजीपी से कही ये बात
एक लंबे अंतराल के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज जनता दरबार में पहुंचे. माह के पहले सोमवार को गृह विभाग से संबंधित फरियाद सुनी जाती है. ऐसे में गृहमंत्री होने के नाते विभाग से संबंधित शिकायतों को नीतीश कुमार काफी ध्यान से सुनते हैं.
पटना. एक लंबे अंतराल के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज जनता दरबार में पहुंचे. माह के पहले सोमवार को गृह विभाग से संबंधित फरियाद सुनी जाती है. ऐसे में गृहमंत्री होने के नाते विभाग से संबंधित शिकायतों को नीतीश कुमार काफी ध्यान से सुनते हैं. विभाग से संबंधित शिकायतों को सुन कर नीतीश कुमार आज बार-बार गुस्से में दिख रहे थे.
डीजीपी को फोन लगाकर तुरंत कार्रवाई का निर्देश
बिहार में लॉ एंड ऑडर की स्थिति का अंदाजा उन्हें फरियादियों के चेहरे और उनकी फरियाद से समझ में आ रहा था. कोई बेटी के उठा लेने की धमकी मिलने की बात कहते हुए रोने लगता था तो कोई भांजी के अगवा कर लेने के बाद भी प्राथमिकी दर्ज नहीं हो पाने का रोना रो रहा था. नीतीश कुमार हर फरियादी के सामने ही डीजीपी को फोन लगाकर मामले की जानकारी देते हुए तुरंत कार्रवाई करने का निर्देश देते दिखे.
पश्चिम चंपारण से पहुंचे फरियादी
ऐसा ही एक मामला पश्चिम चंपारण से पहुंचे शख्स ने मुख्यमंत्री के सामने रखी. उसने अपनी फ़रियाद सुनाई तो नीतीश कुमार अपने ही विभाग के अधिकारी पर भड़क गये. उसने बताया कि उसकी ढाई साल की बच्ची का अपहरण कर लिया गया है. किडनैपिंग को डेढ़ साल हो गये, लेकिन अब तक उसे बरामद नहीं किया गया. इतना सुनते ही नीतीश कुमार ने डीजीपी को फ़ोन लगा दिया और जल्द से जल्द एक्शन लेने की मांग की.
डेढ़ साल पहले बच्ची का हुआ था अपहरण
पीड़ित ने बताया कि डेढ़ साल पहले मेरी बच्ची का अपहरण कर लिया था. उस वक्त उसकी उम्र केवल ढाई साल थी. ये पहली बार नहीं है जब मेरे परिवार में किसी का अपहरण किया गया हो. इससे पहले तीन बार मेरे परिवार को अगवा किया गया है. एक बार मेरे भाई की भी किडनैपिंग कर ली गई थी, जो 40 दिन बाद घर आया था. इस बार मेरी भांजी को अगवा कर लिया और डेढ़ साल बाद भी वह नहीं मिल पायी है.
शिकायत भी दर्ज नहीं करायी जा रही
पश्चिम चंपारण से पहुंचे शख्स ने बताया कि अपहरण में किसी और का नहीं बल्कि गांव वाले का हाथ है. हर बार गांव वाले मेरे परिवार के सदस्यों का अपहरण करवाते हैं. इससे हम काफी दहशत में रहते हैं. मेरी भांजी को डेढ़ साल पहले ही किडनैप कर लिया गया था. यहां तक कि हमारी शिकायत भी दर्ज नहीं करायी जा रही. शिकायत सुनते ही सीएम नीतीश भड़क गये और डीजीपी को फ़ोन लगा दिया. नीतीश ने डीजीपी से कहा कि तुरंत कार्रवाई करें.