Loading election data...

RJD सुप्रीमो लालू यादव से पप्पू यादव की मुलाकात से बढ़ी सियासी हलचल, बोले- उनका स्वस्थ रहना है बहुत जरूरी

RJD सुप्रीमो लालू यादव काफी समय से किडनी की समस्या से जूझ रहे हैं. लालू यादव जल्द किडनी ट्रांसप्लांट के लिए सिंगापुर जाने वाले हैं. इससे पहले 'जाप' प्रमुख पप्पू यादव ने उनसे मुलाकात की. इससे सियासी हलचल बढ़ गई है. इस दौरान पप्पू यादव ने कहा कि उनका स्वस्थ रहना बहुत जरूरी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 24, 2022 6:51 AM

पटना. राजद सुप्रीमो लालू यादव किडनी ट्रांसप्लांट के लिए सिंगापुर जाने वाले हैं. इस महीना के अंत तक वो सिंगापुर जा सकते हैं. वहीं, जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने लालू यादव से मुलाकात की. इससे बिहार में सियासी तापमान बढ़ गया है. हालांकि पप्पू यादव उनके स्वास्थ्य का हाल जाना और जल्द स्वस्थ होने की कामना की.

पप्पू यादव ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद का हाल जाना

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद को देखने जाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव दिल्ली स्थित उनके आवास पहुंचे. उन्होंने उनके स्वास्थ्य का हाल जाना और जल्द स्वस्थ होने की कामना की. उन्होंने कहा कि ईश्वर उन्हें सेहतमंद रखे. किडनी संबंधी बीमारियों से मुक्त हों. लालू प्रसाद और पप्पू यादव की मुलाकात करीब आधे घंटे तक चली.

पप्पू यादव कभी लालू यादव के करीबियों में से एक थे

वहीं, इस दौरान पप्पू यादव ने कहा कि लालू प्रसाद का स्वस्थ रहना बहुत जरूरी है और किडनी ट्रांसप्लांट के बाद का वक्त ज्यादा अहम होगा. बता दें कि बहुत अरसे बाद पप्पू यादव और लालू यादव की मुलाकात हुई है. इसको लेकर बिहार के सियासी गलियारों में चर्चे शुरू हो गए हैं. पप्पू यादव कभी लालू यादव के करीबियों में से एक थे. फिर किसी कारण से दोनों में मनमुटाव हो गया और पप्पू यादव के रास्ते अलग हो गए.

रोहणी आचार्य लालू यादव को देंगी किडनी

बता दें कि लालू यादव किडनी ट्रांसप्लांट के लिए सिंगापुर जाने वाले हैं. वो काफी समय से किडनी की समस्या से जूझ रहे हैं. सिंगापुर में जांच के बाद किडनी ट्रांसप्लांट करने का डॉक्टरों ने फैसला लिया है. इसके लिए लालू यादव की बेटी रोहणी आचार्य ने अपनी किडनी देने का फैसला किया है. उनकी किडनी काफी हद तक लालू यादव के किडनी से मैच किया है. अभी लालू यादव दिल्ली में हैं. इस महीना के अंत तक वो सिंगापुर जा सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version