14.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भागलपुर में प्रभात खबर ने बच्चों के बीच जश्न-ए-आजादी कार्यक्रम की शुरुआत की, छात्रों ने दिखाया देशप्रेम

प्रभात खबर ने शुक्रवार से स्कूली बच्चों के बीच जश्न-ए-आजादी (Jashn-e-Azadi) कार्यक्रम की शुरुआत की. इसको लेकर शहर के आरबीएस विद्या विहार व आनंदराम ढांढनियां सरस्वती विद्या मंदिर में पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. बच्चों ने सादे कागज पर रंग भर कर आजादी का जश्न मनाया.

भागलपुर: प्रभात खबर ने शुक्रवार से स्कूली बच्चों के बीच जश्न-ए-आजादी कार्यक्रम की शुरुआत की. इसे लेकर रिक्शाडीह (बाइपास) स्थित आरबीएस विद्या विहार व आनंदराम ढांढनियां सरस्वती विद्या मंदिर में पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. बच्चों ने सादे कागज पर रंग भर कर आजादी का जश्न मनाया. प्रतियोगिता के दौरान स्कूल के शिक्षक लगातार मॉनिटरिंग कर रहे थे. स्कूल प्रशासन द्वारा रिजल्ट का प्रकाशन करने के बाद अव्वल बच्चों को पुरस्कृत किया जायेगा.

Capture
भागलपुर में प्रभात खबर ने बच्चों के बीच जश्न-ए-आजादी कार्यक्रम की शुरुआत की, छात्रों ने दिखाया देशप्रेम 2
बच्चों ने बनाए एक से बढ़कर एक पेंटिग

रिक्शाडीह स्थित आरबीएस विद्या विहार में पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें विभिन्न कक्षा के 100 बच्चों ने भाग लिया. बच्चों ने विभिन्न तरह के एक से बढ़ कर एक पेंटिंग बनाये. किसी ने भारत के नक्शे को तिरंगा के रूप में प्रदर्शित किया, तो किसी ने लालकिला पर तिरंगा फहरता हुआ दिखाया. किसी ने जय हिंद लिख कर सजाया, तो किसी ने जय भारत लिख कर उसमें विविध रंग भरे. कार्यक्रम का नेतृत्व सचिव मणिकांत विक्रम कर रहे थे. वहीं हेड मिस्ट्रेस अंकिता प्रभात के दिशा-निर्देश में सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं बच्चों की निगरानी में लगे थे. एक घंटे के दिये समय में बच्चों ने अपनी-अपनी पेंटिंग तैयार की. इस मौके पर अर्चना शर्मा, अनु, रीतिका, श्वेता, हाजरा, आदर्श, डेजी, कौसर, गौतम, अरविंद, अर्चना कुमारी, सुष्मिता आदि शिक्षक मौजूद रहे.

मेरे सपनों का भारत विषय पर बनाई पेंटिग

बता दें कि देश की आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर देश के लोग अमृत महोत्सव मना रहे हैं. इस अवसर पर प्रभात खबर जश्न-ए-आजादी महोत्सव छात्रों के बीच मना रहा है. आनंदराम ढांढनियां सरस्वती विद्या मंदिर में आयोजित प्रतियोगिता में कक्षा चार से आठ तक के भैया बहनों ने मेरे सपनों का भारत विषय पर प्रेरणादायक व रंगबिरंगे पेंटिंग बनाये. छात्रों ने कैनवास पर तिरंगा, सैनिक, अशोक चक्र, अशोक स्तंभ, परेड, एयरफोर्स के विमान, भगत सिंह, सुभाष चंद्र बोस, महात्मा गांधी समेत स्वतंत्रता दिवस पर आधारित चित्र बनाये. प्रतियोगिता में विद्यालय के 70 विद्यार्थियों ने भागीदारी की. भैया-बहनों ने चित्र बनाने में स्केच पेन, पेंसिल, वाटर कलर व वैक्स कलर का प्रयोग किया.

विद्यालय के प्राचार्य ने बच्चों का हौसला बढ़ाया

प्रतियोगिता के आयोजन पर विद्यालय के प्राचार्य अनंत कुमार सिन्हा ने प्रभात खबर के प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि इस पहल से बच्चों के मन में देश के प्रति सम्मान, जिम्मेदारी व प्रेम बढ़ेगा. पेंटिंग प्रतियोगिता में जज की भूमिका में फाइन आर्ट शिक्षिका रूपम रानी व विद्यालय के पीआरओ पंकज कुमार उपाध्याय ने निभायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें