jatigat janganana bihar: बिहार में जाति गणना का काम फिर एकबार शुरू होने जा रहा है. 15 अप्रैल से जातीय जनगणना के दूसरे फेज का काम शुरू हो जाएगा. सभी जातियों का कोड निर्धारित किया जा चुका है. अगर आप अपने घर से बाहर भी हैं तो आपका सत्यापन आसानी से हो सकेगा.
पर्यवेक्षक आपके घर आएंगे और अगर आप घर में मौजूद नहीं हैं तो आपको चिंता करने की कोई जरुरत नहीं है. मतदान के दौरान आपके नहीं होने से वोट नहीं डाला जा सकता है लेकिन जातिय गणना के दौरान आपके बाहर होने पर भी आसानी से सत्यापन कार्य पूरा हो सकेगा. इसके लिए वीडियो कॉल का ऑप्शन दिया गया है.
Also Read: बिहार: ‘मेरी शादी है, 7 लाख में किडनी ले लो.,’ जिंदगी की जंग लड़ रही सुनीता को 7 महीने बाद मिली डोनर, लेकिन..
अगर बिहार का कोई निवासी शिक्षा या रोजगार के सिलसिले में किसी दूसरे प्रदेश में रह रहा है तो वहीं से उसका सत्यापन हो जाएगा. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अगर आप विदेश में या किसी अन्य प्रदेश में रह रहे हैं तो आप वीडियो कॉल के जरिए सत्यापन करा पाएंगे. अगर आप मूल घर वाले स्थान पर सत्यापन करवाना चाहते हैं तो घर में रहने वाले कोई सदस्य वीडियो कॉल के जरिए आपको जोड़ेंगे और वीडियो कॉल पर बात कराकर आपका सत्यापन होगा.
पर्यवेक्षक वीडियो कॉल के जरिए ही आपसे पूछताछ करेंगे और पुष्टि करके सभी जानकारी ले लेंगे. तब जाकर सूची में जोड़ा जाएगा. इसके लिए अलग क्रमांक संख्या भी जोड़ा जाएगा. अस्थायी प्रवास के दौरान सात तरह के ऑप्शन क्रमांक संख्या के साथ दिए जाएंगे. बता दें कि गणना के इस तरीके से सरकार यह भी पता कर सकेगी कि बिहार के लोग कितनी संख्या में बाहर हैं और किस काम में लगे हैं. कितने लोग शिक्षा के लिए बाहर गए हैं और कितने लोग रोजगार की तलाश में बाहर रहते हैं ये पता चलेगा.