22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गया में सीआरपीएफ कैंप में जवान ने खुद को मारी गोली, पीएमसीएच के लिए रेफर, हालत गंभीर

घायल जवान को तुरंत इमामगंज सीएचसी में भर्ती करवाया, वहां डॉक्टरों ने प्रारंभिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए गया मगध मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. मेडिकल से भी उसकी स्थिति गंभीर देख डॉक्टरों ने पटना पीएमसीएच के लिए रेफर कर दिया, जहां उसका इलाज किया जा रहा है.

इमामगंज. इमामगंज सीआरपीएफ 159 वीं बटालियन कैंप में पदस्थापित एक जवान ने खुद को राइफल से गोली मार ली. उसकी हालत गंभीर है. घटना के बाद पूरे सीआरपीएफ कैंप में हड़कंप मच गया. अधिकारियों एवं जवानों ने घटनास्थल से घायल जवान को तुरंत इमामगंज सीएचसी में भर्ती करवाया, वहां डॉक्टरों ने प्रारंभिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए गया मगध मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. मेडिकल से भी उसकी स्थिति गंभीर देख डॉक्टरों ने पटना पीएमसीएच के लिए रेफर कर दिया, जहां उसका इलाज किया जा रहा है.

राजस्थान का निवासी है छोटू लाल जाट

जवान राजस्थान का निवासी है और उसका नाम छोटू लाल जाट बताया जाता है. सहायक कमांडेंट अमर घोष ने बताया कि गुरुवार की अहले सुबह कैंप के बने बैरक में जवान ने अपने आप को सीने में गोली मारकर आत्महत्या की कोशिश की. घटना के बाद गंभीर अवस्था में उसे पटना पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है. फिलहाल उसकी स्थिति खतरे से बाहर है.

इमामगंज सीआरपीएफ कैंप में डेढ़ साल से तैनात है

उन्होंने बताया कि जवान छोटू लाल राजस्थान के टौंक जिले के खालिपुरा गांव का रहनेवाला है. इमामगंज सीआरपीएफ कैंप में डेढ़ साल से तैनात है. वह बीच में दो महीने की छुट्टी काटकर आठ दिन पूर्व ही आया था. उन्होंने बताया कि कुछ महीने के बाद ही उसका सिपाही से हवलदार में प्रमोशन होनेवाला था. वहीं इस घटना को लेकर उसके परिवारवालों से भी बात करने की कोशिश की गयी है.

बायीं छाती की ओर अपने इंसास राइफल से तीन गोलियां मारी

परिवार के लोग तनाव की बात स्वीकार नहीं कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि उसका एक बच्चा है. पत्नी-बच्चे सभी मिलजुल कर रहते थे. छोटू लाल ने क्यों अपने आप को गोली मारकर सुसाइड करने की कोशिश की, इसके कारणों का पता लगाया जा रहा है. फिलहाल कोई स्पष्ट बात निकलकर सामने नहीं आयी है. जवान ने अपनी बायीं छाती की ओर अपने इंसास राइफल से तीन गोलियां मारी हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें