Jayaprakash Narayan: छात्र आंदोलन से जुड़कर जेपी ने बनाया देशव्यापी, शिवानंद तिवारी से जानें पूरा इतिहास

Jayaprakash Narayan के नेतृत्व में शुरू हुए जेपी आंदोलन ने केंद्र में बैठी इंदिरा गांधी की कुर्सी तक को हिला दिया. इस आंदोलन की शुरुआत बिहार से हुई. आंदोलन का हिस्सा रहे समाजवादी नेता शिवानंद तिवारी बताते हैं कि जिस वक्त देश में जेपी का आंदोलन हुआ, उस वक्त पूरी दुनिया में छात्रों के आंदोलन चल रहे थे

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 8, 2022 3:04 PM

Jayaprakash Narayan: JP Movement जिसने Indira Gandhiको हिला दिया | Prabhat Khabar

समाजवादी नेता शिवानंद तिवारी बताते हैं कि 18 मार्च 1974 को बिहार विधानसभा के बजट सत्र का पहला दिन था. इसी दिन छात्रों ने बिहार विधानसभा को घेरने के लिए मार्च निकाला. इस वक्त तक आंदोलन जेपी आंदोलन नहीं था, छात्र आंदोलन था. छात्रों का ये मार्च हिंसक हो गया. सर्चलाइट प्रेस, नूतन पटना नगर निगम, राजस्थान होटल आदि को आग के हवाले कर दिया गया. कई जगह गोलियां चलीं. कई लोग इस गोलीकांड में घायल हुए. कई लोगों ने अपनी जान गवाई.

Next Article

Exit mobile version