26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना के जेडी वीमेंस कॉलेज की 40 छात्राओं का एयर होस्टेस के लिए हुआ चयन, इस तरह अपनी सपनों की उड़ान को दें पंख

एयर होस्टेस या फ्लाइट अटेंडेंट या केबिन क्रू आमतौर पर एयर लाइन द्वारा नियुक्त की गई सदस्य होती है, जिसकी ज़िम्मेदारी एयर लाइन विमान, व्यावसायिक विमान, उद्योग जेट विमान या सैन्य विमानों पर यात्रियों की सुरक्षा व सुविधा को सुनिश्चित करने की होती है.

पटना: जेडी वीमेंस कॉलेज में एक निजी विमानन कंपनी में केबिन क्रू सदस्यों (एयर होस्टेस) के चयन के लिए प्लेसमेंट परीक्षा का आयोजन किया गया. इसमें कॉलेज के प्लेसमेंट सेल और मिलेनियम एविएशन अकादमी के सदस्यों का सहयोग मिला. तीन स्तर पर प्लेसमेंट किया गया. पहला ऑनलाइन परीक्षा, दूसरा जीडी और तीसरा इंटरव्यू.

340 छात्राओं ने ऑनलाइन टेस्ट में लिया था भाग

प्राचार्या प्रो मीरा कुमारी ने कहा कि संस्थान इस तरह के प्लेसमेंट ड्राइव समय-समय पर करवाता रहता है. प्लेसमेंट सेल की सदस्या डॉ मृणाल मंजरी ने बताया कि एकेडमी के सीइओ मनीष कुमार ने पहले चरण की शुरुआत की. इस कार्यक्रम में पहले छात्राओं का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया गया था, जिसके बाद 340 छात्राओं ने ऑनलाइन टेस्ट में भाग लिया.

138 छात्राओं ने दिया था साक्षात्कार

दूसरे स्तर में इन्हीं में से चुने 138 छात्राओं ने साक्षात्कार और सामूहिक चर्चा में भाग लिया. इनमें से 40 छात्राओं का चयन हुआ, जिन्हें विस्तारा एयरलाइंस ( एयर होस्टेस) की ट्रेनिंग में शामिल किया जायेगा. इस दौरान प्लेसमेंट सेल की समन्वयक डॉ नंदिनी मेहता, डॉ रंजू सिंह और डॉ सुमिता सिंह मौजूद थीं.

कैसे बनें एयर होस्टेस ?

एयर होस्टेस की ट्रेनिंग लेने के लिए अभ्यर्थी का एक मान्यता प्राप्त संस्थान से 10+2 करना अनिवार्य है. इसके बाद आप सीधे किसी एविएशन ट्रेनिंग संस्थानों में आवेदन भेज सकते हैं. इन संस्थानों में ट्रेनिंग प्राप्त करने के लिए एंट्रेंस टेस्ट पास करना भी अनिवार्य है. इसके अलावे समय-समय भी विभिन्न विमानन कंपनियां देश के नामी शिक्षण संस्थानों में सीधा प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन भी कराते रहता है.

एयर होस्टेस कौन होती है, क्या होता है काम ?

एयर होस्टेस या फ्लाइट अटेंडेंट या केबिन क्रू आमतौर पर एयर लाइन द्वारा नियुक्त की गई सदस्य होती है, जिसकी ज़िम्मेदारी एयर लाइन विमान, व्यावसायिक विमान, उद्योग जेट विमान या सैन्य विमानों पर यात्रियों की सुरक्षा व सुविधा को सुनिश्चित करने की होती है.

एयर होस्टेस बनने के लिए शारीरिकयोग्यता

  • एयर होस्टेस बनने की न्यूनतम आयु 18 से 21 वर्ष के बीच होनी चाहिए

  • अभ्यर्थी की लंबाई कम से 5 फीट– 5 फीट 2 इंच होनी चाहिए.

  • वजन लंबाई के अनुपात में होना चाहिए.

  • शरीर में कोई टैटू या पिर्सिंग नहीं होनी चाहिए.

  • अभ्यर्थी पेय पदार्थ या खाने की ट्रॉली उठाने में और आपातकालीन खिड़की व आपातकालीन दरवाज़ा खोलने में सक्षम हो.

  • मानसिक बीमारी नहीं हो.

  • आंखों की जांच अनिवार्य है. कॉन्टैक्ट लेन्स या चश्मे के साथ अभ्यर्थी की दूर व पास की नजर कम से कम 20/40 होनी चाहिए.

  • अभ्यर्थी के सुनने की क्षमता की भी जांच की जाती है. ऑडियोमेट्री पर बिना किसी लॉस के सुनने की क्षमता 40 dB बेहतरीन है और 500 या 1000 या 2000 Hz लॉस पर सुनने की क्षमता सामान्य है.

  • DOT फिंगरप्रिंटिंग व ड्रग स्क्रीनिंग टेस्ट पास करना भी अनिवार्य है.

एयर होस्टेस के लिए शैक्षणिक योग्यता

  • एयर होस्टेस बनने के लिए आपने मान्यता प्राप्त संस्थान से 10+2 या उसके समक्ष की पढ़ाई पूरी कर ली हो.

  • जिन अभ्यर्थियों ने हाई-स्कूल की पढ़ाई नहीं पूरी की है उन्हे एक GED टेस्ट यानी जनरल एजुकेशन डवलपमेंट टेस्ट देना होगा.

  • हॉस्पिटैलिटी, ट्रैवल एंड टूरिज़्म में डिग्री प्राप्त कर चुके अभ्यर्थियों को वरीयता दी जाती है.

  • कंप्यूटर व गणित की सामान्य जानकारी काफी फ़ायदेमंद साबित हो सकती है.

  • अंग्रेजी भाषा में अच्छी पकड़ के साथ अगर किसी अन्य अन्तरराष्ट्रीय भाषा में पकड़ है, तो उसका अलग लाभ मिलेगा.

  • अभ्यर्थी ने एयर लाइन द्वारा निर्धारित स्थान पर 3 से 6 सप्ताह का ट्रेनिंग प्रोग्राम पूरा किया हो.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें