जदयू में बेहतर प्रदर्शन वाले कैबिनेट में हो सकेंगे शामिल, लौट सकते हैं ये पुराने चेहरे

मंत्रिमंडल विस्तार में एनडीए के घटक दलों से इस बार कम से कम 15 नये मंत्री बनाये जाने की संभावना है. इसे लेकर भाजपा में भी मंथन चल रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 20, 2021 6:49 AM

पटना . जदयू में बेहतर प्रदर्शन करने वाले विधायकों को मंत्रिमंडल विस्तार में शामिल होने का मौका मिल सकता है.

इसके लिए पार्टी ने इस बार कई मानकों पर भावी मंत्रियों के चेहरों के आकलन का निर्णय लिया है.

खासतौर से पिछले विधानसभा चुनावों सहित इस विधानसभा चुनाव में भी जीत हासिल करने वाले चेहरों पर पार्टी भरोसा कर सकती है. फिलहाल इस संबंध में पार्टी में मंथन जारी है. इस पर जल्द ही मुहर लगने की संभावना है.

सूत्रों का कहना है कि मंत्रिमंडल विस्तार में एनडीए के घटक दलों से इस बार कम से कम 15 नये मंत्री बनाये जाने की संभावना है. इसे लेकर भाजपा में भी मंथन चल रहा है.

जदयू सूत्रों का कहना है कि इस बार विधानसभा चुनाव में महिलाओं और अतिपिछड़ों ने जमकर मतदान किया है. इससे पार्टी पर महिलाओं और अतिपिछड़ों का बढ़ता भरोसा साबित होता है.

Also Read: Rupesh Murder Case: सभी पहलुओं की जांच पूरी, SIT जल्द करेगी खुलासा, जानिये हत्या के कारणों पर DGP ने क्या कहा

युवाओं का भी झुकाव पार्टी की तरफ बढ़ा है. हाल ही में पार्टी में युवक और युवतियां बड़ी संख्या में पार्टी में शामिल हुये हैं. ऐसे में पार्टी इस वर्ग के चेहरों को मंत्रिमंडल में शामिल कर सकती है.

पार्टी सूत्रों का कहना है कि जदयू की तरफ से मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले कई नाम चर्चा में हैं.

इनमें पूर्व मंत्री नीरज कुमार, पूर्व मंत्री श्रवण कुमार, पूर्व मंत्री लेसी सिंह, पूर्व मंत्री बीमा भारती, पूर्व मंत्री नरेंद्र नारायण यादव, विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल सहित अन्य नाम शामिल हैं.

सूत्रों का कहना है कि इन नामों पर चर्चा की मुख्य वजह इनका पिछले कई चुनावों में जीत हासिल करना है. लंबे समय से जदयू से जुड़े रहने के कारण पार्टी इन पर भरोसा कर सकती है.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version