पटना. जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने शनिवार को जदयू प्रदेश मुख्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा है कि केंद्र की भाजपा सरकार अतिपिछड़ा और पिछड़ा वर्गों के हितों के साथ खिलवाड़ कर रही है. केंद्र सरकार द्वारा पिछड़ा एवं अतिपिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राओं की छात्रवृत्ति योजना को बंद करना इन वर्गों के छात्र-छात्राओं के विरुद्ध एक बड़ी साजिश है. जदयू ने इस निर्णय के खिलाफ जन आंदोलन और जन जागरण अभियान की शुरुआत कर दी है. इस अभियान के तहत प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर जदयू कार्यकर्ताओं द्वारा प्रधानमंत्री का पुतला दहन किया जा रहा है.
2024 चुनाव में जनता भाजपा को मुंहतोड़ जवाब देगी
संवाददाता सम्मेलन के दौरान प्रदेश अध्यक्ष ने उपेन्द्र कुशवाहा के सम्बंध में पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा कि उपेन्द्र कुशवाहा ने अपने राजनीतिक जीवन में नौ बार पाला बदला है. उनका अब कोई राजनीतिक अस्तित्व नहीं है. आने वाले 2024 चुनाव में जनता भाजपा को मुंहतोड़ जवाब देगी.
पिछड़ा-अतिपिछड़ा छात्र-छात्राओं का छात्रवृत्ति बंद करने पर जदयू कार्यकर्ताओं ने जताया विरोध
वहीं दूसरी ओर जदयू पटना महानगर के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को पिछड़ा-अतिपिछड़ा छात्र-छात्राओं का छात्रवृत्ति बंद को लेकर विरोध जताया है. उन्होंने पटना के इनकम टैक्स गोलंबर पर केंद्र सरकार का पुतला दहन किया है. जदयू नेताओं ने कहा है कि केंद्र सरकार द्वारा पिछड़ा एवं अतिपिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राओं की छात्रवृत्ति योजना को बंद करना इन वर्गों के छात्र-छात्राओं के विरुद्ध एक बड़ी साजिश है. जदयू ने इस निर्णय के खिलाफ जन आंदोलन और जन जागरण अभियान की शुरुआत कर दी है. इस अभियान के तहत प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर जदयू कार्यकर्ताओं द्वारा प्रधानमंत्री का पुतला दहन किया जा रहा है.