18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जदयू से निकाले गए प्रदेश महासचिव जितेंद्र यादव, लोकसभा चुनाव में भितरघात करने वालों पर शुरू हुआ एक्शन

जदयू ने पार्टी के प्रदेश महासचिव जितेंद्र यादव को बाहर का रास्ता दिखा दिया है. चुनाव में भितरघात करने वालों पर कार्रवाई शुरू की गयी है.

लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम को लेकर सियासी दलों में मंथन का दौर चल रहा है. बिहार की 40 संसदीय सीटों पर हुए चुनाव में एनडीए को 30 सीटें मिली हैं. जदयू ने 12 सीटों पर जीत दर्ज की जबकि 4 सीटों पर जेडीयू के प्रत्याशी चुनाव हार गए. वहीं अब चुनाव के दौरान लापरवाही और भितरघात करने वाले पार्टी के पदाधिकारियों पर जदयू ने एक्शन लेना शुरू कर दिया है. पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्त रहने के कारण प्रदेश महासचिव जितेंद्र यादव को 6 साल के लिए पार्टी से बाहर किया गया है.

प्रदेश महासचिव जितेंद्र यादव पार्टी से निकाले गए

जदयू ने प्रदेश महासचिव जितेंद्र यादव पर कड़ी कार्रवाई की है. उन्हें अगले 6 साल के लिए पार्टी से बाहर किया गया है. जितेंद्र यादव की पार्टी में ली गयी प्रारंभिक सदस्यता भी रद्द कर दी गयी है और सभी पदों से उन्हें मुक्त करने का आदेश जारी किया गया है. जदयू ने इसकी आधिकारिक जानकारी देते हुए बताया है कि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा के पास चुनाव में पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्त होने की सूचना मिली थी. जिसके बाद ये कार्रवाई की गयी है.

ALSO READ: जदयू ने कलाधर मंडल को रूपौली विधानसभा उपचुनाव के लिए थमाया टिकट, जानिए प्रत्याशी के बारे में…

एनडीए को इसबार अधिक सीटों पर मिली हार

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव परिणाम आया तो एनडीए को सरकार बनाने का जनादेश जरूर मिला लेकिन कई प्रदेशों में पिछले चुनाव परिणाम की तुलना में गठबंधन को कम सीटें मिली. ऐसा ही कुछ बिहार में भी हुआ. जहां एनडीए ने पिछले चुनाव में 40 में 39 सीटों पर जीत हासिल की थी लेकिन इस चुनाव में 30 सीटों पर ही जीत का झंडा गड़ सका. जदयू ने 12 सीटों को अपने कब्जे में जरूर किया लेकिन 4 सीटों पर पार्टी के प्रत्याशी हार गए.

विधानसभा उपचुनाव की तैयारी शुरू

चुनाव परिणाम सामने आने के बाद सभी दल अब अपनी ओर से इसपर मंथन कर रहा है. भाजपा ने दो दिनों तक समीक्षा बैठक की है. जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक दिल्ली में होने वाली है. राजद ने भी अपनी पार्टी की अहम बैठक बुलायी है जिसकी अध्यक्षता लालू यादव करेंगे. वहीं दूसरी ओर बीमा भारती के इस्तीफे के बाद खाली हुई रूपौली विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव का बिगुल भी बज चुका है. जदयू ने अपना प्रत्याशी इस सीट पर घोषित कर दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें