पटना. जदयू ने 139 महासचिव और 120 सचिवों को प्रदेश मुख्यालय, प्रमंडल व विधानसभा क्षेत्रों की जिम्मेदारी सौंपी है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने गुरुवार को इन सभी पदाधिकारियों की नयी सूची जारी कर दी है. इसमें छह महासचिव को मुख्यालय की जिम्मेदारी दी गयी है. इनमें अरुण कुमार सिंह, चंदन कुमार सिंह, बासुदेव कुशवाहा, मनीष कुमार, सुनील कुमार सुशील और रणविजय कुमार शामिल हैं. इन सभी 259 पार्टी पदाधिकारियों की सूची जारी करने के बाद प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कुशल और सफल कार्यकाल की शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि जदयू अब बूथ स्तर पर भाजपा के मंसूबों को नेस्तनाबूद करेगा.
चुनावों के मद्देनजर लिया गया फैसला
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा है कि जिन प्रदेश पदाधिकारियों को अभी तक कोई जिम्मेदारी नहीं दी गयी है, वे मुख्यालय के संपर्क में रहेंगे. उन सभी को पार्टी की विशेष अभियान में जिम्मेदारी दी जा सकती है. आगामी लोकसभा और बिहार विधानसभा चुनावों के मद्देनजर पार्टी के हित में यह महत्वपूर्ण फैसला लिया गया है.
जदयू अब बूथ स्तर पर भाजपा के मंसूबों को नेस्तनाबूद करेगा : उमेश कुशवाहा
उमेश कुशवाहा ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि पूरी निष्ठा से अपने-अपने प्रभार वाले विधानसभा के पंचायतों एवं बूथों को मजबूती प्रदान देने के मिशन में अभी से लग जायें. हमारे नेता व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को ताकत देने के लिए पार्टी का प्रत्येक सिपाही समर्पित होकर कार्य करने के लिए प्रतिबद्ध है. हमारी लड़ाई उस भाजपा से है , जो देश के लोकतंत्र और संविधान को तबाह कर जनता के उसके मौलिक अधिकारों से वंचित रखना चाहती है. जनहित में हम पूरी शक्ति और सामर्थ्य से लोकसभा चुनाव लड़ने का संकल्प लेंगे, तो भाजपा का एक भी प्रत्याशी अपनी जमानत बचाने में भी सफल नहीं हो सकेगा.