भीम संसद में उमड़ा जनसैलाब, पटना की सड़कों पर शाम तक जदयू कार्यकर्ताओं का रहा रेला
सुबह 10 बजे ही वेटनरी कॉलेज मैदान समर्थकोंं से खचाखच भर गया. इसके बाद लोग मैदान के सामने की सड़क पर जमा होने लगे. कार्यक्रम में हर उम्र के लोग पहुंचे. महिलाओं ने भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया.
जदयू की ओर से वेटनरी कॉलेज मैदान में रविवार को आयोजित भीम संसद में जनसैलाब की स्थिति रही. वेटनरी कॉलेज मैदान में जितने लोग थे, उससे कहीं दोगुने लोग सड़कों पर जमा रहे. भीम संसद में आनेवाले लोगों की आवाजाही से एयरपोर्ट इलाके में जाम की स्थिति रही. एयरपोर्ट आने-जानेवालों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा. इसके अलावा बेली रोड, फुलवारीशरीफ, चितकोहरा इलाके में जाम लगा रहा. वाहनों को एयरपोर्ट के निकासी द्वार के सामने चौराहे से पूरब की ओर जाने की इजाजत नहीं थी. इससे लोगों को अपना-अपना सामान लेकर पैदल ही एयरपोर्ट के अंदर जाना पड़ा. निकासी द्वार पर भी चौराहे से पहले रोक-रोक कर वाहनों को निकाले जाने से लंबी लाइन लगती रही. एयरपोर्ट चौराहे पर सांसद चिराग पासवान की गाड़ी भी फंस गयी थी.
सड़कों पर शाम तक रहा रेलाभीम संसद में आनेवाले समर्थकों से सड़कों पर शाम तक रेला रहा. कार्यक्रम में शामिल होने के लिए लोगों का सुबह से ही आना शुरू हो गया था. वेटनरी कॉलेज मैदान की तरफ जाने के लिए हुजूम लगा हुआ था. लोगों की भीड़ की वजह से शेखपुरा मोड़ से एयरपोर्ट की ओर वाहनों के जाने की मनाही थी. शेखपुरा मोड़ से आगे लोग हाथों में भीम संसद लिखे पोस्टर लेते हुए पैदल ही वेटनरी कॉलेज मैदान की ओर बढ़े जा रहे थे. सुबह 10 बजे ही वेटनरी कॉलेज मैदान समर्थकोंं से खचाखच भर गया. इसके बाद लोग मैदान के सामने की सड़क पर जमा होने लगे. कार्यक्रम में हर उम्र के लोग पहुंचे. महिलाओं ने भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. कार्यक्रम का समापन लगभग दो बजे हुआ. उस समय भी लोगों में मैदान में प्रवेश करने की होड़ मची रही. कार्यक्रम के समापन के बाद लोगों के निकलने पर अधिक भीड़ होने से वेटनरी कॉलेज मैदान से एयरपोर्ट चौराहा तक लगभग 400 मीटर की दूरी तय करने में लगभग आधा घंटा का समय लगा.
भीम संसद कार्यक्रम को लेकर एयरपोर्ट इलाके में वाहनों के जाने की इजाजत नहीं थी. साथ ही कॉमर्शियल वाहनों को आसपास नहीं रखना था. इससे एयरपोर्ट से बाहर निकल कर वाहनों की तलाश करनेवाले को दिक्कत हुई. सामान के साथ पैदल ही जाना पड़ा. चितकोहरा पुल, फुलवारीशरीफ की ओर जानेवाले रास्ते में जाम की स्थिति रही.
बेली रोड का अधिक से अधिक इस्तेमाल करने की दी गयी सलाहभीम संवाद कार्यक्रम के दौरान वेटनरी कॉलेज ग्राउंड व उसके आसपास के इलाकों में काफी भीड़ के कारण हुए जाम को लेकर ट्रैफिक पुलिस की ओर से हार्डिंग रोड, पटेल गोलंबर की ओर जाने वाले वाहनों को बेली रोड का अधिक-से- अधिक प्रयोग करने की सलाह दी गयी. इसी प्रकार पटेल गोलंबर या एयरपोर्ट की ओर आने वाले वाहनों को 15 नवंबर पुल का अधिक-से-अधिक प्रयोग करने की सलाह दी गयी.