Bihar Vidhan Mandal Monsoon Session: मॉनसून सत्र के पहले जदयू-भाजपा की बैठक, अग्निपथ स्कीम होगी चर्चा…
Bihar Vidhan Mandal Monsoon Session: अग्निपथ योजना को लेकर हंगामा तय माना जा रहा है.ऐसे में सरकार की तरफ से भी विपक्षी सदस्यों के सवाल का जवाब देने की पूरी तैयारी हो रही है.
बिहार विधानमंडल का मॉनसून सत्र (Bihar Vidhan Mandal Monsoon Session) 24 जून से शुरु हो रहा है. इसको लेकर गुरुवार को जनता दल यूनाइटेड (JDU) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) विधानमंडल दलों की बैठक शाम में होगी.जदयू की बैठक की अध्यक्षता स्वयं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे, वहीं भाजपा की बैठक का नेतृत्व डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद करेंगे. बैठक में एनडीए उम्मीदवार द्रोपदी मुर्मू के समर्थन से लेकर सत्र में विपक्षी दलों द्वारा अग्निपथ स्कीम को लेकर हंगामें पर विशेष चर्चा होने की संभावना है.
जदयू की इस बैठक में बुधवार को राजद के राजभवन मार्च,राष्ट्रपति चुनाव के लिए भाजपा ने उम्मीदवार के समर्थन सहित तमाम मुद्दों पर चर्चा होगी. जदयू सूत्रों से जो खबर सामने आई है उसके मुताबिक सीएम आवास पर जदयू विधायक दल की बैठक बुलाई गई है, जो अपने आप में काफी महत्वपूर्व मानी जा रही है. छोटे सत्र को लेकर विपक्ष ने नाराजगी भी जताई है. विपक्ष सरकार को कई मुद्दों पर घेरने की तैयारी कर रहा है. अग्निपथ योजना को लेकर भी हंगामा होना तय है.ऐसे में सरकार की तरफ से भी विपक्षी सदस्यों के सवाल का जवाब देने की पूरी तैयारी हो रही है. सत्ता पक्ष का यह भी कहना है कि परंपरा रही है मानसून सत्र छोटा बुलाने की इसलिए कोई नई बात नहीं है.
इस सत्र में स्वास्थ्य जैसे महत्वपूर्ण विभागों के तो प्रश्नों के उत्तर ही नहीं हो पाएंगे और विपक्षी सदस्यों को इसको लेकर भी नाराजगी है. ऐसे में विपक्ष अग्निपथ योजना का मामला हो बेरोजगारी का मामला हो अपराध शिक्षा और बाढ़ जैसे मुद्दे हो सरकार की मुश्किलें बढ़ाने की तैयारी कर रहा है. कुल मिलाकर देखें तो मानसून सत्र हंगामेदार होने के पूरे आसार हैं.
इस बावत जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने बताया कि मॉनसून सत्र छोटा बुलाने की ही परंपरा रही है कोई नई बात नहीं है. सरकार की तरफ से पूरी तैयारी है. सदस्यों को सवाल पूछने का पूरा मौका मिलेगा.भाजपा विधानपरिषद सदस्य प्रमोद चंद्रवंशी ने बताया कि सत्र के दौरान सरकार हर सवाल का जवाब देने के लिए तैयार है लेकिन विपक्षी सदस्यों से भी आग्रह है कि सदन को शांतिपूर्ण ढंग से चलने दें.