22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

JDU ने गिरिराज सिंह को नफरती बयान देने वाला नेता बताया, कहा- ‘जिस इलाके में रहे वहां होता रहा है बवाल’

‍Bihar politics: बेगूसराय गोलीकांड ( begusarai firing case) को लेकर जारी बयानबाजी के बाद जदयू ने बीजेपी सांसद गिरिराज सिंह (giriraj singh) को नफरती बयान देने वाला नेता करार दिया. जदयू (jdu) के हमले के बाद गिरिराज सिंह ने भी सरकार पर जमकर हमला बोला.

पटना: बिहार के बेगूसराय में हुए गोलीकांड के बाद से विपक्ष यानी बीजेपी के निशाने पर है महागठबंधन की सरकार. इन सब के बीच इस मामले को लेकर जो सबसे ज्यादा सरकार पर हमला साध रहे हैं. वह हैं बीजेपी के फायर ब्रांड नेता के नाम से मशहूर बेगूसराय से सांसद गिरिराज सिंह. बीजेपी नेता के लगातार हमलावर रवैये को देखते हुए अब जदयू ने गिरिराज पर पलटवार करते हुए उनको नफरती बयान देने वाला नेता करार दिया है. जिसके बाद बिहार में एक बार फिर से सियासी पारा गर्म हो गया. जदयू के हमले के बाद गिरिराज सिंह ने भी पलटवार किया है.

‘सामाजिक सौहार्द्र बिगाड़ने वाले डायरेक्टर हैं गिरिराज’

बता दें कि जदयू के पूर्व एमएलसी ने गुलाम रसूल बलियावी ने बेगूसराय गोलीकांड को लेकर बयानबाजी कर रहे बीजेपी नेता गिरिरिज सिंह को नसीहत देते हुए जांच प्रक्रिया पूरी होने तक चुप रहने की नसीहत और उनक बिहार में नफरत और सामाजिक सौहार्द्र बिगाड़ने वाला डायरेक्‍टर करार दिया. जदयू नेता ने आगे कहा कि गिरिराज सिंह जहां भी रहे, वहां उन्‍होंने इस तरह का काम किया है. उन्होंने कहा कि गिरिराज जिस भी इलाके में रहें है वह इलाका कभी शांत नहीं रहा है.

गिरिराज सिंह ने किया पलटवार

जदयू के इस हमले के बाद गिरिराज सिंह ने बिहार सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सच छुप नहीं पाएगा. बिहार सरकार को जनता के हर सवालों को जवाब देना पड़ेगा. गिरिराज सिंह ने जदयू पर हमला बोलते हुए कहा कि हमारी बातों से बिहार सरकार (bihar goverment) को मिर्ची लगती है. उन्होंने एक कहावत का जिक्र करते हुए कहा कि बोया पेड़ बबूल का तो आम कहां से होए. बीजेपी नेता का इशारा एनडीए छोड़कर तेजस्वी यादव के साथ नई सरकार बनाने को लेकर था.

आपराधिक घटनाओं को लेकर सरकार पर साधा निशाना

गिरिराज सिंह ने बिहार में बीते दिनों हुई आपराधिक घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि जिस दिन से बिहार में नई सरकार बनी है. उसी दिन से प्रदेश में अपराध का ग्राफ बढ़ गया है. बीजेपी नेता ने पटना में गाड़ी के शोरूम में लूट और आरजेडी के पूर्व मंत्री द्वारा पटना के पीरबहोर थाने में अपराधियों को छुड़ाने की घटना का जिक्र भी किया.

ये कैसा जनता राज- गिरिराज सिंह

गिरिराज सिंह ने आगे कहा, इतने अपराधों के बाद भी मुख्यमंत्री जी (cm nitish kumar) कहते हैं कि यह जंगलराज नहीं बल्कि जनता का राज है. तो वह जंगलराज को जनता का राज बता रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि मुझे समझ नहीं आता कि पीरबहोर के कांड में बीजेपी का क्या लेना देना था. अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि वह बेखौफ घूम रहे हैं और लोग खौफ में आ गए हैं. आम जनता दहशत में है. बिहार में अपराध का ग्राफ बढ़ गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें