Loading election data...

बिहार में जदयू के 16 उम्मीदवारों की घोषणा, 12 सांसदों को फिर से मिला मौका, देखिए पूरी लिस्ट..

जदयू ने बिहार में 16 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है.

By ThakurShaktilochan Sandilya | March 24, 2024 1:01 PM

जदयू ने बिहार में लोकसभा की 16 सीटों पर अपने उम्मीदवार तय कर लिए हैं. रविवार को जदयू ने अपने उम्मीदवारों के नामों की लिस्ट जारी की है. जदयू ने अधिकतर सीटों पर अपने जीते हुए सांसदों पर ही वापस दांव खेला है. 11 उम्मीदवार पिछड़े-अतिपिछड़े वर्ग के हैं जबकि 3 सवर्ण प्रत्याशी मैदान में उतारे गए हैं. किशनगंज से मुस्लिम उम्मीदवार उतारे गए हैं.

जदयू उम्मीदवारों की लिस्ट..

झंझारपुर-रामप्रीत मंडल
सुपौल- दिलेश्वर कामत
वाल्मिकी नगर- सुनील कुमार
सीतामढ़ी- देवेश चंद्र ठाकुर
किशनगंज- मुजाहिद आलम
कटिहार- दुलाल चंद गोस्वामी
पूर्णिया- संतोष कुमार
मधेपुरा- दिनेश चंद्र यादव
गोपालगंज- आलोक कुमार सुमन
सीवान- विजया लक्ष्मी देवी
भागलपुर- अजय कुमार मंडल
बांका- गिरिधारी यादव
मुंगेर- राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह
नालंदा- कौशलेंद्र कुमार
जहानाबाद- चंदेश्वर प्रसाद
शिवहर.- लवली आनंद

टिकट वितरण में जदयू का समीकरण

जदयू ने इसबार अपने 12 जीते हुए सांसदों को मैदान में प्रत्याशी बनाकर उतारा है. पार्टी ने अपने पुराने चेहरों पर ही फिर एकबार भरोसा जताया है. वहीं सीवान सीट से उम्मीदवार बदला गया है. विजया लक्ष्मी को जदयू ने सीवान में उम्मीदवार बनाया है. रविवार को मीडिया को संबोधित करते हुए जदयू के वरीय नेताओं ने बताया कि लोकसभा चुनाव में टिकट वितरण के दौरान सभी वर्गों का ख्याल रखा गया है. 16 सीटों में 11 सीट पर पिछड़े और अति पिछड़े वर्ग के उम्मीदवार को टिकट दिया जा रहा है. जबकि एक सीट पर महादलित तो एक सीट पर मुस्लिम उम्मीदवार मैदान में उतारे जा रहे हैं. वहीं 3 सीटों पर जदयू ने सवर्ण उम्मीदवार उतारे हैं. बताया गया कि गठबंधन में इस बार कई सीटों की अदला-बदली की गयी है.

बिहार में 40 सीटों पर होगा घमासान

बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बिहार की 40 सीटों पर घमासान होना है. जदयू के खाते में 16 तो वहीं भाजपा के पास इसबार 17 सीटें हैं. चिराग पासवान की पार्टी लोजपा (रामविलास) के पास 6 सीट, उपेंद्र कुशवाहा और जीतनराम मांझी की हम पार्टी को एक-एक सीट मिली है.

Next Article

Exit mobile version