संगठन के ढांचे में बदलाव करेगा जदयू, खत्म होंगे कई प्रकोष्ठ, युवाओं को मिलेगा तरजीह
संगठन में मौजूद युवाओं का बायोडाटा खंगाला जा रहा है. पिछले विधानसभा चुनाव सहित अन्य कार्यक्रमों में बेहतर प्रदर्शन करने और जिम्मेदारी को आधार बनाकर लिस्ट तैयार की जा रही है.
पटना. जदयू प्रदेश संगठन में युवाओं को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी देगा. इसके तहत राज्य, जिला, प्रखंड, पंचायत और बूथ स्तर तक के संगठन शामिल हैं.
इसकी घोषणा 10 जनवरी को पटना स्थित प्रदेश मुख्यालय में आहूत राज्य कार्यकारिणी और राज्य परिषद की बैठक में हो सकती है.
इसका मकसद संगठन में बेहतर नेताओं की दूसरी लाइन तैयार करना है. इस संबंध में जोर-शोर से तैयारी की जा रही है.
संगठन में मौजूद युवाओं का बायोडाटा खंगाला जा रहा है. पिछले विधानसभा चुनाव सहित अन्य कार्यक्रमों में बेहतर प्रदर्शन करने और जिम्मेदारी को आधार बनाकर लिस्ट तैयार की जा रही है.
सूत्रों का कहना है कि 2019 से ही प्रदेश में बूथ स्तर तक संगठन विकसित करने में जदयू लगा हुआ था.
इसे सफलतापूर्वक पूरा करने के बावजूद विधानसभा चुनाव में आशा के अनुरूप उम्मीदवारों की जीत नहीं होने पर पार्टी ने बूथ स्तर तक समीक्षा करवायी.
समीक्षा में संगठन में जिन स्तरों पर नेतृत्व में बदलाव की जरूरत महसूस हुई है अब पार्टी उन सभी स्तर पर कर्मठ नेतृत्व के हाथों जिम्मेदारी सौंपने की तैयारी में जुटी है.
प्रकोष्ठों की घट सकती है संख्या
सूत्रों का कहना है कि राज्य संगठन में करीब 30 प्रकोष्ठ कार्यरत हैं. इनकी सक्रियता बढ़ाने और प्रकोष्ठों के माध्यम से आम जनता तक पहुंच बनाने के लिए इन्हें मजबूत करने की तैयारी की जा रही है.
इसके तहत केवल पहले से सक्रिय रहने वाले प्रकोष्ठों को ही रखा जायेगा, साथ ही अन्य प्रकोष्ठ को या तो बंद कर दिया जायेगा या एक दूसरे में मिला दिया जायेगा.
ऐसे में करीब 15 प्रकोष्ठों के ही बने रहने की संभावना है. इन सभी को बेहतर नेतृत्व के माध्यम से मजबूत और सक्रिय बनाया जायेगा.
Posted by Ashish Jha