भागलपुर: जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह की ताजा टिप्पणी से जदयू नेताओं में उनके प्रति नाराजगी और बढ़ गयी है. जदयू जिला कमेटी ने शुक्रवार को संवाददाता सम्मेलन का आयोजन कर कहा कि आरसीपी हमारे कोई नहीं हैं. आरसीपी का कोई जनाधार नहीं है. संवाददाता सम्मेलन को सुलतानगंज विधायक सह जदयू जिलाध्यक्ष प्रो ललित नारायण मंडल, प्रदेश महासचिव विभूति गोस्वामी, पूर्व विधायक सह प्रदेश उपाध्यक्ष लक्ष्मीकांत मंडल ने संबोधित किया.
JDU जिलाध्यक्ष ने कहा कि जदयू जिला कमेटी एकजुट है. आरसीपी ने पार्टी में रहकर विरोधी दल की तरह कार्य किया. उन्होंने भाजपा के एजेंट की तरह काम करते हुए जदयू को समाप्त करने की असंभव कोशिश की. पूर्व विधायक लक्ष्मीकांत मंडल ने कहा कि विधानसभा चुनाव में चिराग मॉडल को चला कर पार्टी को नुकसान पहुंचाया गया. वह अगर कभी भागलपुर आयेंगे तो एक भी पार्टी के कार्यकर्ता या जनता मिलने तक नहीं जायेगी.
वहीं, प्रदेश महासचिव विभूति गोस्वामी ने कहा कि आरसीपी सिंह को राजनीति में लाने वाले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हैं. उन्हें दो बार राज्यसभा का सदस्य, संगठन का राष्ट्रीय महासचिव व राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया. आरसीपी ने जदयू को डूबता हुआ जहाज बताया. कहा कि जहाज में छेद हो गया है. पार्टी समाप्त हो जायेगी. राजद में मर्ज कर जायेगी. ऐसा छींटाकशी नहीं करना चाहिए. आरसीपी ने पार्टी की छवि को खराब करने का प्रयास किया. पार्टी के संगठन का चुनाव हुआ तो अपने लोगों को जोड़ने का काम किया.
बिहार प्रभारी व भाजपा के केंद्रीय मंत्री उपेंद्र यादव ने विधानसभा चुनाव के समय जदयू को कमजोर करने की कोशिश की. उन्होंने नीतीश कुमार के बारे में कहा कि सात जनम में भी प्रधानमंत्री नहीं बनेंगे. जबकि नीतीश कुमार ने उन्हें पार्टी की पूरी जिम्मेदारी दी थी. मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष अर्जुन साह, जदयू नेता शेखर पांडेय, पूर्व जिला उपाध्यक्ष चंद्रशेखर मिश्रा, नगर अध्यक्ष राजदीप कुमार राजा, संजीव कुमार व जिला प्रवक्ता मिथिलेश कुमार हैं.