बिहार में जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारिणी और राष्ट्रीय परिषद के दो दिवसीय बैठक की शुरुआत शनिवार को हुई. बैठक में जैसे ही नीतीश कुमार पहुंचे जोश में भरे कार्यकर्ताओं ने जोरदार नारेबाजी शुरु कर दी. कार्यकर्ता देश का नेता कैसा हो, नीतीश कुमार जैसा हो.. के नारे लगाने लगे. इस नारे से पूरा कार्यालय गुंजने लगा. उन्होंने विनम्रता के साथ हाथ जोड़कर कार्यकर्ताओं का अभिवादन स्विकार किया. मुख्यमंत्री ने कार्यकर्ताओं को शांत कराते हुए कार्यक्रम को संबोधित किया. उन्होंने पार्टी को मजबूत करने की बात कही.
JDU प्रदेश कार्यालय में कार्यकारिणी की बैठक में केंद्र सरकार पर हमला करता हुआ पोस्टर चारो तरफ लगा दिखा. कार्यकर्ता उत्साह में थे. नेता 2024 को देखते हुए उन्हें रणनीति और ग्राउंड जीरो पर काम करने की सलाह दे रहे थे. बताया जा रहा है कि बैठक में केंद्र सरकार को महंगाई, बेरोजगारी, बढ़ता वित्तीय घाटा, व्यापार की कमी आदि मुद्दों पर घेरने को लेकर सहमति बनी. गौरतलब है कि जदयू के कार्यकारिणी की बैठक ऐसे मौके पर हो रही है जब मणिपुर में उसके चार विधायकों ने पार्टी का साथ छोड़ दिया है.
नीतीश कुमार ने बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि विपक्ष अगर एकजुट होगा तो परिणाम बेहतर मिलेगा. वहीं दूसरी ओर जानकार बता रहे हैं कि पार्टी में अंदर के स्तर पर नीतीश कुमार एकजुट विपक्ष में प्रधानमंत्री का चेहरा बनाने की तैयारी की जा रही है. इसे देखते हुए पार्टी कार्यालय में ‘प्रदेश में दिखा, देश में दिखेगा’, ‘आगाज हुआ, बदलाव होगा’ जैसे नारे लिखे गए हैं.
नीतीश कुमार ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि देश में किस तरह की राजनीति चल रही है. ऐसे में विपक्ष को एक जुट होना होगा. वहीं सुत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि नीतीश कुमार 5 सितंबर को दो दिवसीय यात्रा पर दिल्ली जा सकते हैं. इस दौरान वो विपक्ष के लगभग सभी बड़े नेताओं से मिलेंगे. समझा जा रहा है कि नीतीश कुमार ने आज से ही अपने विपक्ष को एकजुट करने के अभियान की शुरुआत कर दी है.